ईरान के सैकड़ों युवा इसराइल के प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.


दरअसल इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बीबीसी फारसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ईरानी युवाओं को जींस नहीं पहनने दी जाती हैं. इसके जवाब में सैकड़ों ईरानी युवाओं ने जींस पहने हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगाई हैं.नेतन्याहू ने ये भी कहा कि ईरानी युवाओं को पश्चिमी संगीत सुनने की भी आज़ादी नहीं है. इसलिए कई युवाओं ने संगीत सुनते हुए भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं.वैसे ईरान में जींस पहनने पर कोई पाबंदी नहीं है जबकि इस्लामी नियमों के अनुसार महिलाओं के लिए सिर और शरीर को ढँकना जरूरी है. कुछ हद तक पश्चिमी गीत संगीत और पश्चिमी अंदाज के संगीत की भी वहां अनुमति है.सोशल मीडिया पर लगाई गई एक तस्वीर में जींस पहने हुए एक युवा को ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातोल्लाह अली खमेनाई के कान में कुछ कहते हुए दिखाया गया है.परमाणु हथियार


शुक्रवार को बीबीसी फारसी सेवा को दिए गए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि ईरानी लोग मौजूदा सरकार से 'बेहतर सरकार के हकदार' हैं."वो (इसराइली प्रधानमंत्री) समझते हैं कि उन्होंने हमारा परमाणु बम देखा है लेकिन उन्होंने हमारी जींस नहीं देखी हैं."-फेसबुक पर एक ईरानी की टिप्पणी

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि अगर ईरानी लोगों को अपनी मर्जी से जीने का हक हो तो वे नीली जींस पहनेंगे, पश्चिमी संगीत सुनेंगे, उनके यहां स्वतंत्र चुनाव होंगे.”इसराइली प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर ईरान के पास परमाणु हथियार आ गए तो वहां के लोगों के लिए जिंदगी और मुश्किल हो जाएगी.इसके जबाव में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा, “वो समझते हैं कि उन्होंने हमारा परमाणु बम देखा है लेकिन उन्होंने हमारी जींस नहीं देखी हैं.”इसराइल और पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है जबकि वो अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बताता है.

Posted By: Subhesh Sharma