DEHRADUN : दून के युवा रीडर्स में युवा राइटर चेतन भगत लगातार बाजी मार रहे हैं. वे पाठकों के बीच सबसे पसंदीदा राइटर बने हुए हैं. राजधानी के तमाम लाइब्रेरी में उनकी सारी बुक्स एडवांस बुकिंग में चल रही हैं. यह सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा है. इसके बाद हैरी पॉटर व साहित्य में खुशवंत सिंह प्रेमचंद रवींद्रनाथ टैगोर शिवानी गौरा पंत अमृता प्रीतम व ओम प्रकाश बाल्मीकि भी कम नहीं है जबकि ऑटोबायोग्राफी में महात्मा गांधी पंडित नेहरू अटल बिहारी वाजपेयी व पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम भी पीछे नहीं हैं.


पाठकों के बीच बनाई बढ़त यह बात सच है कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन के दौर में लगभग हर शहर में लाइब्रेरी मुश्किल दौर से गुजर रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लाइब्रेरी ऐसी हैं जो मजबूत हैं, उनमें पिछले कई महीनों से चेतन भगत ने अपने बुक्स के जरिए पाठकों के बीच बढ़त बनाई हुई है। दून में सबसे बड़ी लाइब्रेरी का दावा करने वाली दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक चेतन भगत के छह बुक्स बाकी राइटर्स की तुलना में रीडर्स के बीच एडवांस बुकिंग पर चल रही है। चेतन भगत की बुक्स एक दिन के लिए भी लाइब्रेरी में मौजूद नहीं रहती। चेतन भगत की बुक्स-वन नाइट एट द कॉल सेंटर।-रिवोल्यूशन 20-20.-फाइव प्वॉइंट्स ऑफ सम-वन।-थ्री मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ।-टू-स्टेट्स।-व्हॉट यंग इंडिया वॉन्ट्स।हैरी पॉटर भी लुभा रही रीडर्स को
हैरी पॉटर की बुक्स भी चेतन भगत की दौड़ में शामिल हैं, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी के 9-10 वॉल्यूम की बुकिंग ज्यादा होती है। इसके बाद साहित्य में प्रेमचंद, रवींद्र नाथ टैगोर, खुशवंत सिंह, शिवानी गौरा पंत, अमृता प्रीतम, ओम बाल्मीकि की बुक्स की भी डिमांड ज्यादा है। इसी प्रकार से इंग्लिश में अरविंद अडिग़ा, अरुंधति रॉय, बीएस नायपाल की बुक्स भी डिमांड में बताई गई है। तस्लीमा की बुक लज्जा पसंद की जा रही है। बायोग्राफी में सबसे ज्यादा महात्मा गांधी की बुक आगे हैं। उनके बाद पंडित नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी, डा। एपीजे अब्दुल कलमा व स्वामी विवेकानंद पसंद किए जा रहे हैं। यकीनन चेतन भगत की बुक्स हमें बेहद पसंद है, जितनी बार पढ़ें, कम लगती है। -रवि सोनकर, रीडर।चेतन की लेखनी शायद ही किसी के पास मौजूद न हो। अब अगली बुक का इंतजार है।-अनिल बलूनी, रीडर।सभी यंग रीडर्स को चेतन पसंद हैं। मैंने भी बुक पढ़ी हैं, क्या कहना चेतन भगत की बुक्स का।-पंकज, रीडर।

Posted By: Inextlive