एक बांग्लादेशी युवती प्रेमी की तलाश में गोरखपुर पहुंची. युवती का कहना है कि जार्डन की एक कंपनी में दोनों काम करते थे.


Gorakhpur@inext.co.inGORAKHPUR: प्रेम का झांसा देकर कोलकाता की मंदिर में शादी और फिर लाखों रुपए लेकर फरार प्रेमी की तलाश में बांग्लादेशी युवती गोरखपुर पहुंची. एडीजी दफ्तर में जाकर उसने हाटा के प्रेमी पर धोखाधड़ी, रुपए हड़पने और यौन शोषण का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है. एडीजी ने कुशीनगर एसपी को पूरे मामले की जांच करने को कहा है. युवती का आरोप है कि आरोपी प्रेमी शादीशुदा है और कुशीनगर में पत्नी के साथ रहता है. हाटा थाने में तहरीर भी दी, मगर कार्रवाई नहीं हुई.

जार्डन की एक बड़ी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत थी
बांग्लादेश के बोगुरा की युवती का कहना है कि जार्डन की एक बड़ी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत थी. यहीं पर उसकी मुलाकात हाटा, कुशीनगर के युवक से हुई. युवक भी पलंबर का काम करने कंपनी में आया था. मुलाकात पर नजदीकी बढ़ी तो उसने शादी का प्रस्ताव दिया. उसकी बातों में आकर कोलकाता चली आई और फिर वहीं एक मंदिर में शादी भी कर ली. 2018 में वह शादी के बाद कुशीनगर लेकर आया और एक किराए के कमरे में रखा. दो महीने बाद फिर बंगलादेश वापस लौटने को कहा. बोला कि वहीं पर आऊंगा. इसके बाद आया और फिर खाते में 50 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए और मेरे पास रखे सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया. उनकी तलाश में कुशीनगर के हाटा थाने में तहरीर दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. भटकते हुए पीडि़ता बुधवार को एडीजी दफ्तर पहुंची और शिकायती पत्र देकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है.

Posted By: Syed Saim Rauf