Jamshedpur: युवा शक्ति को परिवर्तन का चेहरा माना जाता है. अन्ना आंदोलन के साथ करप्शन के खिलाफ बम फोड़ चुका यूथ अब आम आदमी पार्टी से जुडक़र करप्शन की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं. दिल्ली विक्ट्री के बाद आम आदमी पार्टी की फालोंइंग लिस्ट बढ़ती ही जा रही है.

महीने भर में तीन गुना से ज्यादा जुड़े लोग
आठ दिसंबर को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत के साथ ही सिटी समेत पूरे स्टेट के यूथ में आम आदमी पार्टी से जुडऩे की होड़ सी लग गई। ‘आप’ के स्टेट हेड बसंत कुमार ने बताया कि लोग तेजी से पार्टी से जुड़ रहे हैं। आठ दिसंबर के पहले स्टेट में करीब 12 से 15,000 मेंबर्स थे। पिछले एक ही महीने में ये आंकड़ा 50,000 पार कर गया है। इस मामले में सिटी भी पीछे नहीं है। सिटी में ‘आप’ के प्रमुख विजेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली विक्ट्री के बाद सिटी में पार्टी में करीब तीन गुना मेंबर्स बढ़े हैं। पिछले एक महीने में मेंबर्स की तादाद 487 से 1,400 के पार पहुंच चुकी है।

Membership receipts हुईं खत्म
तेजी से बढ़ रहे यूथ पार्टिसिपेशन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्च में झारखंड स्टेट के लिए आई 10,000 मेंबरशिप रिसिप्ट्स नवंबर में ही खत्म हो गई थीं। इसके अलावा मार्च से अब तक पांच हजार से ज्यादा ऑनलाइन मेंबरशिप भी हो चुकी है। स्टेट हेड ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए एक से 26 जनवरी तक फ्री मेंबरशिप प्रोवाइड की जा रही है। जबकि इसके लिए 10 रुपए का रिसिप्ट चार्ज लिया जाता है। इसका हमें काफी बेनेफिट मिला है।
'किसी भी पार्टी में यूथ कार्यकर्ता की संख्या जितनी अधिक होती है वह उतना ही मजबूत मानी जाती है। यह पार्टी की पॉजिटिव छवि का ही असर है कि युवा शक्ति का हमें सपोर्ट मिल रहा है। मेंबर्स लगातार बढ़ रहे हैं.'
-बसंत कुमार, स्टेट हेड, आम आदमी पार्टी, झारखंड
'अगर कंट्री में पॉलिटिक्स की बिगड़ी छवि को सुधारना है तो यूथ को खुद ही इसका हिस्सा बनना पड़ेगा क्योंकि बदलाव करने का माद्दा केवल युवा शक्ति के पास है.'
-सज्जन चौधरी, स्टूडेंट, करीम सिटी कॉलेज एंड पार्टी मेंबर
'सिटी में पिछले एक महीने में तीन गुना तक मेंबरशिप बढ़ गई है। ज्वाइन करने वाले मेंबर्स में से सबसे ज्यादा यूथ हैं.'
-राहुल पाठक, मीडिया को-ऑर्डिनेटर, आम आदमी पार्टी जमशेदपुर
'मैंने पार्टी किसी सत्ता लालच में ज्वाइन नहीं किया बल्कि करप्शन मुक्त भारत बनाने की मुहिम में अपना योगदान देने के पार्टी ज्वाइन की है। जो आम आदमी पार्टी का मेन मोटिव है.'
-दीपक सहाय, असिस्टेंट मैनेजर, टीटीएसएल एंड पार्टी मेंबर
'आज देश में यूथ सबसे ज्यादा परेशान हैं। जिसका कारण है अनइम्प्लायमेंट। अनइम्प्लायमेंट का कारण है करप्शन। ऐसे में करप्शन को लेकर कोई भी लड़ाई हो तो यूथ तो आगे रहेगा ही.'
-कन्हैया कुमार साहू,  शॉप ओनर, बिष्टुपुर एंड पार्टी मेंबर
'मैंने कंडीडेट्स को देखकर पार्टी ज्वाइन की है। क्योंकि मैं चाहता हूं कि किसी भी बहाने से सही देश की  तरक्की हो.'
-आशीष कुमार, स्टूडेंट फिट्ज स्कूल मानगो एंड पार्टी मेंबर

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive