मऊआइमा में युवक की गला रेत कर हत्या, मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस जमीन की रंजिश मान रही है कत्ल की वजह, पत्‍‌नी को बता गया गया था खेत

PRAYAGRAJ: पत्‍‌नी को बता कर सोमवार की शाम ज्ञानचंद्र यादव (36) खेत से पुआल लाने गया था। इंतजार में रात भर बैठी पत्‍‌नी को सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली। पति के मौत की खबर सुनते ही वह चीख पड़ी। थोड़ी ही देर में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। खबर मिलते ही पहुंची मऊआइमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस केस की पड़ताल में शुरू कर दी है।

गले पर थे घाव के निशान

मऊआइमा थाना क्षेत्र के सरायकेशव बागी निवासी ज्ञानचंद्र पुत्र स्व। विश्वनाथ यादव परिवार का तहना वारिश था। पिता की मौत के बाद वह घर का मुखिया बन गया। बताते हैं कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे वह पत्‍‌नी संजू देवी को बता कर खेत से पुआल लेने गया था। देर रात तक वे नहीं लौटा तो परिवार को चिंता होने लगी। पत्‍‌नी गांव में पता करने के बाद उसके इंतजार में बैठ गई। सुबह हुई तो घर पर लोकापुर बिसहनी के पास ज्ञानचंद्र का शव मिलने की खबर पहुंची। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। उसकी मां जमतरी देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसे चार बच्चों में तीन बेटी अैर एक बेटा है। घटना की वजह पुलिस जमीन को लेकर रंजिश बता रही है। उसका जमीन को लेकर मुकदमा भी चल रहा है।

Posted By: Inextlive