Meerut. उत्तर प्रदेश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए कदम अब वेस्ट यूपी से आगे बढ़ेंगे. कानपुर में हाल ही में हुई यूपीसीए की सालाना मीटिंग में प्रदेश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए कई बदलाव किए गए हैं. एक क्रिकेट कमेटी बनाई गई है जो यूपी में क्रिकेट की बेहतरी के लिए कार्य करेगी. खास बात ये है कि इस कमेटी का चेयरमैन मेरठ जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. युद्धवीर सिंह को बनाया गया है.


ये होगा कार्य यूपीसीए की हाल ही में कानपुर में सालाना मीटिंग हुई थी। इसमें यूपी में क्रिकेट की बेहतरी के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें एक बड़ा निर्णय ये रहा है कि एक क्रिकेट कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी यूपी में क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करेगी। इस कमेटी का कार्य होगा कि किस तरह से यूपी में क्रिकेट को बढ़ावा मिले, ट्रायल में बदलाव हों या फिर नहीं, सेलेक्शन किस आधार पर हो। यानि ये कमेटी टेक्निकली वर्क करेगी। युद्धवीर सिंह को सौंपा भार
इस कमेटी की बागडोर मेरठ जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ। युद्धवीर सिंह को सौंपी गई है। डॉ। युद्धवीर सिंह इस कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं। यानि यूपी में क्रिकेट की बेहतरी के लिए अब प्रयास अपने मेरठ से ही होंगे। उधर, बीसीसीआई में भी डॉ। युद्धवीर सिंह का म्यूजियम कमेटी के सदस्य का पद तीसरे वर्ष भी बरकरार रहा है।

Posted By: Inextlive