patna@inext.co.in

DARBHANGA/PATNA: सारा देश आज हमारी युवा शक्ति की ओर देख रहा है. संसाधनों की कमी नहीं है. कमी है तो केवल नए सपने, नई खोज की. जरूरी है कि उत्पादकता और रोजगार के अवसर बढ़े. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए युवा प्रेरित हों. युवा पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें और नए भारत का निर्माण करें. यह बातें राज्यपाल और कुलाधिपति लालजी टंडन ने कही. वे मंगलवार को नागेंद्र झा स्टेडियम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे. इससे पहले उन्होंने पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर को डॉक्टर ऑफ साइंस, पद्मश्री गोदावरी दत्ता को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि दी. साथ ही 53 स्वर्ण पदक वितरण किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन देख रहा हूं. बेटियां हर क्षेत्र में सम्मान पा रही हैं. आज जिन्हें उपाधि मिली, उनमें 65 फीसद बेटियां हैं.

Posted By: Manish Kumar