सम्भागीय युवा संसद प्रतियोगिता में दिखी आदर्श संसदीय कार्यवाई

इस संसदीय कार्यवाही का वैधानिक कोई महत्व भले न हो लेकिन पांच घंटे तक मंथन चला। देश की आंतरिक-वाह्य सुरक्षा, प्रदूषण, जनसंख्या नियंत्रण, भ्रष्टाचार, नारी पर अत्याचार, मोबाइल तकनीक, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, प्राकृतिक आपदा, मॉब-लिंचिंग, महिला सशक्तिकरण पर गरमा-गरम बहस हुई। देश हित में नए विधेयक को ध्वनि मत से पारित किया।

200 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

मौका था केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में 31वीं सम्भागीय युवा संसद प्रतियोगिता का। चीफ गेस्ट पूर्व विधायक सत्यवीर सिंह मुन्ना, केन्द्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी की सहायक आयुक्त श्रीमती संध्या श्रीवास्तव तथा केन्द्रीय विद्यालय फाफामऊ के प्राचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। केवी न्यू कैंट के प्राचार्य डॉ बंश बहादुर सिंह ने अतिथियों और प्रतिभागियों का वेलकम किया। इसमें वाराणसी संभाग के पांच विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालय शक्तिनगर, फूलपुर, मनौरी, ओल्ड-कैंट और झलवा के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संचालन सुकुमार श्रीवास्तव और अश्रि्वनी कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्या श्रीमति नीला श्रीवास्तव और श्रीमती विनीता सिंह ने किया।

समाज सेवा के लिए करें राजनीति

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यवीर सिंह मुन्ना ने युवा-संसद प्रतियोगिता की संकल्पना और उसके आयोजन की प्रशंसा की। कहा कि राजनीति में आने से हमें एक ऐसा नेतृत्व और मंच मिलता है जहां से हम देश की सेवा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि राजनीति का मूल उद्देश्य है मानवता की सेवा करना। उन्होंने विद्यार्थियों को देश की सक्त्रिय राजनीति में सकारात्मक रूप से अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। मानवेन्द्र सिंह, आभा सिंह, रमेश यादव, आनंद कुमार त्रिपाठी, सुधीर कुमार सिन्हा, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित कुमार, अविनाश गुप्ता, समीर शुक्ला, चंदमौली, प्रेमलता दूबे, मनुतोष दत्ता आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive