AGRA 23 Dec. : तीस साल कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने के बाद मिली जमीन पर जा तो मिल गया. लेकिन दबंगों ने फसल नहीं उगाने दी. पुलिस की मदद से खेती तो कर ली पर उसपर जाना मंहगा पड़ गया. दबंगों ने मंडे शाम खेत में पानी लगा रहे युवक को गोली मार दी. उग्र हुए गांव के लोगों ने हमलावरों की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घायल युवक को एसएन में एडमिट कराया है. घायल मीडियाकर्मी है.

18 बीघा का किया था इकरारनामा
थाना खंदौली के लहरर निवासी हरिशंकर
से खंदौली निवासी ग्या प्रसाद ने 18 बीघा
खेत खरीदा था। जिसका हरिशंकर शर्मा ने
इकरार नाम किया था। कुछ महीने बाद
हरिशंकर की मौत हो गई। हरिशंकर के
परिजनों ने ग्या प्रसाद को क?जा नहीं दिया।
ग्या प्रसाद के बेटे नेमीचंद ने मामला कोर्ट में डाल दिया। जो हाईकोर्ट से सुप्र्रीम कोर्ट तक पहुंचा।
30 साल बाद क?जा
नेमीचंद को आखिर तीस साल बाद सुप्र्रीम कोर्ट से केस जीत गए। कोर्ट के आदेश पर 10 अक्टूबर 2013 को पुलिस ने क?जा
दिला दिया। नवंबर महीने में नेमीचंद ने खेत में गेहूं की फसल बो दी। जिसका विरोध होने पर पुलिस ने मदद की थी। मंडे शाम को नेमीचंद अपने बेटे गजेन्द्र शर्मा उर्फ रिंकू के साथ पानी लगाने गया था

बोल दिया हमला

शाम छह बजे अचानक बोलेरो गाड़ी में हरिशंकर के बेटे आधा दर्जन हमलावर के
साथ खेत पर पहुंचे। दबंगों ने मारपीट कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग बचाने भागे।
यह देख हमलावर गजेन्द्र के गोली मारकर भागने लगे। भीड़ ने दबंगों को घेर लिया, तो हमलावर अपनी गाड़ी बोलेरो छोड़कर भागने गए। लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। सीओ अवनीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल प्रभाव से एसएन मेडिकल भेजा।

Posted By: Inextlive