भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की कीमोथेरेपी का दूसरा चक्र पूरा हो गया है.


बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अमेरिका के बोस्टन में कैंसर का इलाज करवा रहा है। युवराज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘दूसरा चक्र आज पूरा हो गया। ब्लीमाइसिन का इंजेक्शन लिया और कमजोर महसूस कर रहा हूं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि कल अच्छा दिन होगा। मेरा अगला स्कैन सात मार्च को होगा.’’ युवराज ने पिछले महीने कहा था कि उनके फेफड़ों के बीच कैंसर लगभग समाप्त हो चुका है। यह स्टार क्रिकेटर पिछले महीने से बोस्टन में है। चिकित्सकों के अनुसार वह मई के पहले सप्ताह तक मैदान पर लौट सकते हैं। युवराज जनवरी में अमेरिका चले गए थे और उपचार के दौरान वह गंजे हो गए थे। उनका उपचार मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलेगा जिसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू होगा।

Posted By: Inextlive