भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। युवी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से रिटायरमेंट लेने की बात कही।


कानपुर। भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सोमवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर क्रिकेट छोड़ने का एलान किया। युवी ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला वर्ल्डकप के दौरान लिया। बता दें साल 2011 में भारत की वर्ल्डकप जीत के हीरो युवी ही थे। युवराज ने भारत की जीत में सिर्फ बल्ले से नहीं गेंदबाजी से भी काफी योगदान दिया था।जाते-जाते ये कह गए युवीसन्यांस लेते हुए युवराज ने कहा, '25 साल तक 22 यार्ड को अपनी जिंदगी बनाने और 17 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद आखिरकार मैं संन्यास ले रहा हूं। क्रिकेट ने मुझे सिर्फ लड़ना ही नहीं सिखाया बल्कि गिरने के बाद फिर से कैसे खड़े होना है, इसकी प्रेरणा मुझे क्रिकेट से मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari