टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। कुछ खिलाड़ी टीम में शामिल हैं तो कुछ नहीं। ऐसा ही एक स्टार क्रिकेटर पिछले 6 सालों से टेस्ट टीम से बाहर है। अब वह कुछ दिखता है ऐसा..


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम में कई क्रिकेटर आए और गए मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें नहीं भुलाया जा सकता। ऐसे ही एक स्टार क्रिकेटर हैं युवराज सिंह। युवी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। हाल ही में उनको मुंबई में एक बड़ी पार्टी में देखा गया। वह बिल्कुल बदले-बदले से नजर आ रहे थे। एक बेहतरीन फील्डर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले युवी पहले से मोटे हो गए, इसकी वजह उनका टीम में सलेक्शन न होना है। इस सेलेब्स पार्टी में युवी आए नजर


युवराज जिस फंक्शन में शामिल हुए उसमें कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आईं थीं। दरअसल यह पूर्णा पटेल की प्री-वेडिंग सेरेमनी थी। पूर्व मंत्री प्रभुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा की हाल ही में शादी होने वाली है। ऐसे में शादी समारोह से पहले एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की गई जिसमें युवराज के अलावा जहीर खान और एमएस धोनी भी नजर आए। माही तो अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे थे।युवराज का बदला अंदाज

खैर युवी अपनी पत्नी हीजल केच के साथ तो नहीं आए। मगर उन्होंने अपने साथी क्रिकेटर रहे जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घटगे के साथ खूब फोटो खिंचाई। युवी इस पार्टी में बिल्कुल पंजाबी लुक में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने हल्के मैरून कलर की शेरवानी पहनी थी और उसके ऊपर नीले रंग की सदरी। 6 साल से नहीं खेला टेस्ट मैचटीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज पिछले एक साल से टीम से बाहर हैं। साल 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने 2017 में अपना आखिरी वनडे और टी-20 खेला था, यही नहीं टेस्ट मैच तो उन्होंने 6 साल से नहीं खेला। इसकी वजह है उनकी फिटनेस। दरअसल टीम इंडिया में शामिल होने के लिए बोर्ड ने 'यो-यो' टेस्ट अनिवार्य कर दिया है जिसे पास न कर पाने वाले बाहर हो जाते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में युवराज को भले ही टीम में जगह नहीं दी गई। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट इतिहास में अंग्रेजों की सबसे ज्यादा पिटाई युवी ने ही की है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका बैटिंग रिकॉर्ड तो सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर है। सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज ने इंग्लैंड के विरुद्ध 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.76 की औसत से 1523 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है। जबकि सचिन के नाम 1455 रन दर्ज हैं।6 साल से टीम से बाहर यह भारतीय क्रिकेटर घूम रहा 3 करोड़ की कार मेंयुवराज ने बताया समय, इस टाइम लेंगे संन्यास

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari