कांग्र्रेस महासचिव राहुल गांधी की मोस्ट अवेटेड रैली फ्राइडे को दून के परेड ग्राउंड में संपन्न हुई. इस विशाल रैली में उन्होंने जहां एक तरफ स्टेट की बीजेपी गवर्नमेंट की जमकर खिचाई की वहीं कहा कि अगर इच्छा शक्ति और बेहतर सरकार मिले तो दून एक बार फिर विकास की रेस में अन्य प्रदेशों से आगे होगा.


दून बन सकता है कैलिफोर्निया भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर भी राहूल गांधी ने खूब तंज कसे और बीजेपी पर करारा प्रहार किया। राहूल गांधी ने युवा शक्ति की जमकर तारीफ की और अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के युवा नेताओं की खूब हौसलाआफजाई की। लंबे समय बाद देहरादून पहुंचे राहुल गांधी, यहां पहुंच कर खासे उत्साहित थे। उनकी बेसिक एजूकेशन भी दून से ही हुई है। राहुल ने कहा दून केवल खूबसूरत शहर ही नहीं है, बल्कि यह एजूकेशनल हब है। इसे कैलिफोर्निया के तर्ज पर विकसित किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बेटर प्लानिंग की जरूरत है। अपने 15 मिनट के भाषण में राहुल ने मनरेगा, महाकुंभ, भूमि घोटाले पर सवाल उठाया। राहुल को देखने पहुंची बड़ी भीड़ 
कांग्र्रेस युवराज राहुल गांधी को देखने और सुनने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग परेड ग्र्राउंड पहुंचे थे। इनमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक थी। कई लोग केवल राहुल को देखना चाहते थे। भाषण समाप्त होने के बाद राहुल ने मंच से नीचे आकर लोगों का अभिवादन किया और उनका जोश बढ़ाया। रैली के दौरान सांसद विजय बहुगुणा, हरीश रावत, सतपाल महाराज, प्रदीम टमटा, केसी सिंह बाबा, कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी चौधरी विरेंद्र सिंह, अध्यक्ष यशपाल आर्या, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत सहित प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक और नेता मौजूद थे।‘चाचा जी’ की  यादेंसांसद विजय बहुगुणा ने राहुल गांधी को एक ऐतिहासिक तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर 11 दिसंबर 1953 की थी, जब देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने इसी परेड ग्राउंड से दून के लोगों को संबोधित किया था। इस मेमोरेबल गिफ्ट को पाकर राहूल काफी एक्साइटेड दिखे। उन्होंने सांसद विजय बहुगुणा के साथ-साथ मंच पर उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद किया।

Posted By: Inextlive