features@inext.co.in

KANPUR: रीसेंटली एक्ट्रेस जरीन खान ने प्लस-साइज मॉडल्स वाले फैशन शो को जज किया। उनका कहना है कि यह बहुत हैरानी वाली बात है कि इंडिया में प्लस साइज मॉडल्स को रिकग्नाइज करने में इतना वक्त लग गया। इस इश्यू पर क्या हैं उनके व्यूज, जानिए यहां... 

याद आए स्कूल, कॉलेज के दिन 

एक इंटरैक्शन के दौरान जरीन ने कहा कि इस शो को जज करना उनके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस था। उनका कहना था कि इस शो का हिस्सा बनकर उन्हें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ गए जब उनका वजन 100 किलो से भी ज्यादा था। अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए जरीन कहती हैं, 'ये सच में बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। मैं ऑडिशन राउंड को देखने के बाद बहुत खुश थी। मैं भी कभी ऐसी ही थी क्योंकि मेरा भी वजन 100 किलो से कम नहीं था। 

वजन की वजह से फैशन के लिए नहीं होती थी च्वॉइस  

मुझे याद है कि उस वक्त जब मैं अपने लिए कपड़े खरीदती थी तो फैशन को लेकर मेरे पास बहुत ज्यादा च्वॉयसेज नहीं होती थीं और न ही प्लससाइज लोगों के लिए इस तरह के ऑडिशंस रखे जाते थे। जब मैं इस शो का हिस्सा बनी, तब मैंने रियलाइज किया कि आखिर क्यों प्लस-साइज के लोगों की खूबसूरती को रिकग्नाइज करने में इतना ज्यादा वक्त लग गया। क्यों उनके पोटेंशियल को समझा नहीं गया जबकि वो उतनी ही कॉन्फिडेंट और एंथुजियास्टिक होती हैं जितनी की नॉर्मल मॉडल्स होती हैं।

फेस कर चुकी हैं क्रिटिसिज्म

फिल्म या फैशन इंडस्ट्री में अक्सर ही उन एक्ट्रेसेज या मॉडल्स को क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ता है जिनकी बॉडी 'सो-कॉल्ड पैरामीटर्स को फुलफिल नहीं करती। जरीन खान भी उन्हीं लोगों में से एक हैं। अपने वेट और फिगर को लेकर वो कई बार लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं और उन्हें लोगों की भली-बुरी बातें भी सुननी पड़ी हैं। 

वेट को लेकर हो चुकीं हैं ट्रोल 

कुछ वक्त पहले उनकी एक्ट्रेस बनने से पहले की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। उसमें उनका वेट ज्यादा नजर आ रहा था। इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वो खुद भी ये कह चुकी हैं कि एक्ट्रेसेज पर अपनी बॉडी को एक सर्टेन पैरामीटर्स में मेंटेन करने का बहुत प्रेशर होता है। 

अपना कंफर्ट है जरूरी

स्टाइल मंत्रा के बारे में बात करते हुए जरीन ने कहा, 'सबसे जरूरी है कि जो मैं पहनूं उसमें कॉन्फिडेंट और कंफर्टेबल नजर आऊं, यही मेरा स्टाइल मंत्रा है। मैं ट्रेंड्स और फैशन को आंखें बंद करके फॉलो नहीं करती। बहुत सारे लोग फैशन को बिना सोचे समझे फॉलो करते हैं जो कि वास्तव में गलत है। खुद में कंफर्टेबल फील करना ज्यादा जरूरी है। 

ये भी पढ़ें: 'संजू' के बाद इस लेजेंड्री एक्ट्रेस की बनेगी बॉयोपिक

Posted By: Swati Pandey