विधानसभाओं में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे जागरूकता की कमान

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव की तैयारी का काम तेजी से चल रहा है. विधानसभाओं में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जा चुके हैं. जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं. सभी अपने-अपने तैनाती वाले क्षेत्र में बूथ चेकिंग कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. इनके द्वारा बनाई गई रिपोर्ट को अधिकारी चेक करेंगे. इसके बाद इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा. इसके बाद वहां से मिले निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी.

वीवी पैट के प्रति करेंगे जागरूक

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में ईवीएम व वीवी पैट मशीन के प्रति वोटरों को जागरूक भी करेंगे. बूथ पर ईवीएम व वीवी पैट मशीन रख कर उसके बारे में लोगों को बताएंगे. वोटरों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि मशीन में किस तरह से उनके वोट सुरक्षित हैं. वीवी पैट मशीन में मतदाता अपने वोट को कैसे देखें. वीवी पैट में वोटर जिस पार्टी या कंडीडेट को वोट देंगे वह मशीन पर लगी छोटी से स्क्रीन पर थोड़ी देर तक दिखाई देगा. इस स्क्रीन पर मतदान के बाद अपने द्वारा दिए गए वोट और चुने प्रत्याशी के निशान को देख सकेगा.

बाक्स

वोट डालना सीख सकेंगे वोटर

लोगों को जागरूक करते समय जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन मौजूद होगी

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लोगों को बताएंगे कि ईवीएम के जरिए वोट डालने का तरीका क्या है

ईवीएम में वोट डालने के बाद मतदाता अपने मत को वीवी पैट मशीन पर किस तरह से और कितनी देर देख सकेंगे

इस बीच जो वोटर चाहें तो वोट डालकर वीपी पैट मशीन में अपने वोट देख कर खुद संतुष्ट भी हो सकते हैं

बाक्स

तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट

---------------------

विधानसभा जो.म. से.म.

----------------------

फाफामऊ 04 27

सोरांव 04 29

फूलपुर 02 32

प्रतापपुर 03 31

हंडिया 03 25

मेजा 03 27

करछना 03 32

इलाहाबाद वेस्ट 04 31

इलाहाबाद नार्थ 04 33

इलाहाबाद साउथ 02 15

बारा 04 33

कोरांव 04 30

---------------------

कुल 40 345

---------------------

विधानसभाओं में तैनात किए गए सेक्टर व जोन मजिस्ट्रेट बूथों के निरीक्षण का काम कर रहे हैं. इनके द्वारा वोटरों को अपने-अपने क्षेत्र में ईवीएम व वीवी पैट मशीन के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

विजय शंकर दुबे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Vijay Pandey