अगर आपसे कोई ये कहे कि बाघ इंसान की जिंदगी बचा सकता है तो आपको हो सकता यकीन न हो। आप सोचेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ है। हाल ही में मैक्‍िसको में एक बाघ ने एक तेंदुए के हमले से इंसान को बचाया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। आइए जानें इस पूरी घटना के बारे में...

बाघ पास में बैठा
जी हां हाल ही में मैक्सिको के चिडियाघर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर लोगों को कुछ पलों के लिए तो यकीन ही नहीं होता है कि भला कोई बाघ इंसान की जिंदगी कैसे बचा सकता है, लेकिन इस घटना ने लोगों को मानने पर मजबूर कर दिया। घटना के वायरल हुए वीडियो के मुताबिक चिड़िया घर में एक आदमी शेर के बच्चों के पास आराम से बैठा है। वह उन्हें बड़े ही प्यार से दुलार और पुचकार रहा है। वहीं थोड़ी दूर पर ही एक बाघ भी बैठा होता है। वह यह पूरा नजारा आराम से देख रहा होता है।



तेंदुए को रोक लिया

ऐसे में बाघ की नजर वहां चुपके से खड़े तेंदुए पर पड़ती है। वह एलर्ट हो जाता है कि यह तेंदुआ वहां मौजूद आदमी पर हमला करने आ रहा है। वहीं तेंदुआ भी धीरे-धीरे आगे बढ़ता आ रहा होता है। यह देखते ही बाघ उस तेंदुए को रोकने का प्रयास करता है। वह उसे पकड़ लेता है। जिससे उस आदमी की जान बच जाती है। ऐसे में इस घटना के बाद से लोगों को यह लगने लगा कि अगर जंगली जानवर लोगों की जान लेते हैं तो उनकी जान बचाने में पीछे भी नहीं रहते हैं।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra