इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक जड़ दी है. 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 3-0 से जीत ली है. टीम इंडिया को जीत के लिए 133 रनों की जरूरत थी. जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही सीरीज में टीम इंडिया को अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में यह इंडिया की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है. इससे पहले इंडिया ने कभी ऑस्ट्रेलिया को एक सीरीज में 3 टेस्ट मैचों में नहीं हराया है.

धवन बने मैन ऑफ द मैच

अपने डेब्यू टेस्ट में 187 रनों की जोरदार इनिंग खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनकी इस सुपर फास्ट इनिंग की मदद से ही टीम इंडिया ने यह टेस्ट मैच 4 दिनों में जीत लिया. अब सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 22 मार्च से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में खेला जाएगा. 

मुश्िकल से मिली जीत

इस मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन में ही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी. 133 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए. लास्ट में धोनी ने लगातार  3 चौके जड़ जीत हासिल की.

टीम को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर डोहार्थी की बॉल पर स्टंप हो गए. इसके बाद पुजारा भी 28 रन बनाकर लियोन की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हो गए. इसके बाद कोहली और सचिन ने टीम इंडिया को सहारा दिया.

कोहली सिडल की बॉल पर कैच आउट हो गए. सचिन तेंदुलकर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. महेंद्र सिंह धोनी 28 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर नाटआउट रहे.

लास्ट विकेट ने तरसाया

टीम इंडिया की पुरानी मुसीबत एक बार फिर सामने आ गई है. जल्दी-जल्दी 9 विकेट चटकाने के बाद टीम इंडिया के बॉलर्स ऑस्ट्रेलिया का अखिरी विकेट स्ट्रगल करते दिखे. ऑस्ट्रेलिया के लास्ट पेयर ने 18 ओवर खेलकर 44 रन जोड़े. जडेजा ने स्टार्क को गली में अश्िवन के हाथों कैच करारक ऑस्ट्रेलियाई इनिंग समेटी. जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को 3-3 और अश्िवन व ओझा को 2-2 विकेट मिले. 

आखिरी दिन शानदार आगाज

मोहाली टेस्ट के आखिरी दिन इंडिया के बॉलर्स ने मैच का शानदार आगाज किया. सबसे पहले ओझा ने नाइटवॉचमैन नॉथन लायन को पवेलियन भेजा. इसके बाद जडेजा ने क्लार्क को पुजारा के हाथों कैच कराया. अगले ही ओवर में जडेजा ने हेनरिक्स को अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद अश्िवन ने ह्यूज और हेडिन को आउट किया. ओझा ने सिडल को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया.

भुवी के बाद स्िपन के जाल में फंसे कंगारू

मैच के चौथे दिन कंगारुओं की शाम भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ी थी. मैच के 5वें और आखिरी दिन की सुबह इंडियन स्िपनर्स की तिगड़ी अश्िवन, ओझा और जडेजा ने बिगाड़ दी. ओझा और जडेजा को 2-2 विकेट मिले तो अश्िवन ने हाफ सेंचुरी जमाने वाले फिल ह्यूज को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन भेजा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk