सिविल लाइंस थाने से हत्या के प्रयास में चल रहा था वांछित

गाजियाबाद में रहकर दे रहा था आपराधिक घटनाओं को अंजाम

ALLAHABAD: सिविल लाइंस थाने के बीस हजार के इनामिया आजम निवासी शिवकुटी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद से पकड़ा गया है।

मुखबिर से मिली लोकेशन

निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि इलाहाबाद के सिविल लाइंस थाने का वांछित गाजियाबाद थाना लिंक रोड में चोरी छिपे रह रहा है। तब जाल बिछाकर उसे लिंक रोड डीएवी स्कूल के पास घेरा गया। वांछित शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेंहदौरी कॉलोनी निवासी आजम पुत्र वसी है।

नज्मे हसन को मारी थी गोली

आजम ने 15 मई को साथी निहाल, गुड्डू व आमिर के साथ मिलकर सिविल लाइंस स्थित रीगल गेस्ट हाउस के पास नज्मे हसन को गोली मार दी थी। आजम के खिलाफ सिविल लाइंस और शिवकुटी थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 7 सीएलए एक्ट भी लगा है।