द्द॥न्ञ्जस्ढ्ढरुन् : ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित प्रखंड के बारबुरा व डण्डियासाई गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को बिजली विभाग के अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय में एसडीओ मनोज कुमार सिंह, कनीय अभियंता अनिल कुमार मार्डी के अनुपस्थित रहने से नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया। बाद में कनीय अभियंता अनिल कुमार मार्डी ने कार्यालय आकर ग्रामीणों से वार्ता कर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से काम शुरू करने के आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने कार्यालय का ताला खोल दिया। सुरेन्द्र बालमुचू व रामचन्द्र बालमुचू के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने कार्यालय परिसर में सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक प्रदर्शन किया। सुरेन्द्र बालमुचू ने बताया कि वर्ष 2005 से दोनों गांव में बिजली उपलब्ध करने के नाम पर खंभा गाड़ने के बाद छोड़ दिया है। गांव में इंसुलेटर व तार भी लाकर रखा गया है। जब अधिकारियों से बिजली सेवा बहाल करने की मांग की जाती है तो यह कहकर टाल दिया जाता है कि गांव में बहुत जल्द बिजली की व्यवस्था कर दी जाएगी।

30 लोग बिजली झूला में फंसे

बहरागोड़ा में काली संघ मैदान में सुभाष मेला में बिजली झूला में करीब 30 लोग फंस गये। अचानक एक पहिया लुढ़क गया। तत्काल झारंखड अग्निशमन सेवा के रेसक्यू आपरेटर साई नाथ कश्यप ने जोखिम पूर्ण वातावरण में सभी लोगों को नीचे उतारा। जिसमें महिला एवं बच्चे भी शामिल थे। मेला समिति के सदस्यों, थाना प्रभारी रतनेश मोहन ठाकुर, अवर निरीक्षक बी पासवान के नेतृत्व में आपरेशन चलाया गया। लेकिन सभी को सुरक्षित निकाला गया। मेला आधे घंटे के व्यावधान के बाद कोलकाता के कालाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। ग्रामीण विकास मेला के अंतिम दिन कृषि प्रदर्शनी, डांस का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। बहरागोड़ा उच्च विद्यालय, माटिहाना मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बंगाल के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जो देर रात तक चला। मेले में देर रात तक भीड़ उमड़ी रही।