कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में आज यानि 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तीन प्रमुख लोकसभा सीटें मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी भी शामिल हैं। यहां प्रेग्नेंट महिला, दूल्हा-दुल्हन, 90 साल की बुजुर्ग महिला, व्हील चेयर पर मरीज और 105 साल की बुजुर्ग महिला समेत कई लोगों ने वोटिंग किया है। उनकी तस्वीरें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बयान कर रही हैं। आइये उनपर एक नजर डालें।

प्रेग्नेंट महिला और उसके पति ने किया मतदान

महाराष्ट्र में सोलापुर के नेहरू नगर में पोलिंग बूथ नंबर 164 पर एक गर्भवती महिला और उसके पति ने वोट डाला। मतदान के बाद दोनों ने एक सेल्फी भी ली, जिसे तस्वीर में देख सकते हैं।

lok sabha election 2019 phase 2 : दूल्हा-दुल्हन से लेकर 105 साल की बुजुर्ग तक वोटिंग में रहे आगे,देखें तस्वीरें

दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान

जम्मू कश्मीर के उधमपुर पोलिंग स्टेशन पर एक नवविवाहित जोड़ा वोटिंग के लिए पहुंचा। यह तस्वीर वोटिंग के प्रति काफी जागरूक करने का काम कर रही है।

lok sabha election 2019 phase 2 : दूल्हा-दुल्हन से लेकर 105 साल की बुजुर्ग तक वोटिंग में रहे आगे,देखें तस्वीरें

90 साल की महिला ने किया मतदान

बिहार में 90 वर्षीय उर्मिला और उषा ने भागलपुर के पोलिंग बूथ नंबर 39 पर अपना वोट डाला। तस्वीर में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला को वोट डलवाने के लिए सुरक्षाकर्मी गोद में उठाकर ले जा रहे हैं।

lok sabha election 2019 phase 2 : दूल्हा-दुल्हन से लेकर 105 साल की बुजुर्ग तक वोटिंग में रहे आगे,देखें तस्वीरें

बुजुर्ग दंपती ने डाला वोट

कर्नाटक में बंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर में एक बुजुर्ग दंपति, 91 वर्षीय श्रीनिवास और 84 वर्षीय मंजुला ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

lok sabha election 2019 phase 2 : दूल्हा-दुल्हन से लेकर 105 साल की बुजुर्ग तक वोटिंग में रहे आगे,देखें तस्वीरें

व्हील चेयर पर मरीज ने किया मतदान

जम्मू और कश्मीर में 80 वर्षीय एक मरीज, जोगिन्द्रो देवी कठुआ के जिला अस्पताल से मतदान केंद्र संख्या 2 पर अपना वोट डालने के लिए पहुंची। मतदान के बाद वह वापस अस्पताल लौट गईं। यह तस्वीर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में बयान कर रही है।

lok sabha election 2019 phase 2 : दूल्हा-दुल्हन से लेकर 105 साल की बुजुर्ग तक वोटिंग में रहे आगे,देखें तस्वीरें

Lok Sabha Election 2019 Phase 2 : दिग्गजों ने डाले वोट, दिखाए निशान

Lok sabha Elections 2019 2nd Phase Live Update: फतेहपुरसीकरी के मगोरी कला में मतदान का बहिष्कार, अभी तक नही पड़ा एक भी वोट

105 साल की बुजुर्ग महिला

महाराष्ट्र में 105 वर्षीय कवईबाई कांबले ने अपने परिवार के साथ लातूर निर्वाचन क्षेत्र के हरंगुल बुद्रुक में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यह तस्वीर बता रही है कि जीवन के इस पड़ाव में भी वह मतदान के प्रति कितना जागरूक हैं।

lok sabha election 2019 phase 2 : दूल्हा-दुल्हन से लेकर 105 साल की बुजुर्ग तक वोटिंग में रहे आगे,देखें तस्वीरें