kanpur@inext.co.in
KANPUR : 'देश के महात्योहार' में शामिल होने वाले वोटर्स का इस बार भी रेड कारपेट पर वेलकम किया जाएगा. उन्हें अहसास कराया जाएगा कि लोकतंत्र के राजा वही हैं. आदर्श बूथों पर लोग अपने बच्चों के साथ भी जा सकते हैं. यहां बच्चों के खेलने के लिए खिलौनों के साथ ही वोटर्स को खुशनुमा माहौल का पूरा अहसास कराया जाएगा. वोटिंग की इम्पॉर्टेस बताने के लिए बूथ पर कई स्लोगन भी लिखे जाएंगे. आदर्श बूथों पर वोटर्स को रिझाने के लिए किसी पार्टी की तरह ही पोलिंग सेंटर को सजाया जाएगा. साथ ही बूथ पर बीएलओ भी बैठाए जाएंगे. मामले में एडीएम फाइनेंस व स्वीप प्रभारी धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि 6 विधानसभाओं में 30 आदर्श बूथ फाइनल किए जा चुके हैं. 10 अन्य बूथों को आदर्श बूथ बनाने पर कार्य चल रहा है.

यहां बनाए जाएंगे आदर्श पोलिंग सेंटर

कल्याणपुर विधानसभा- कम्यूनिटी सेंटर आईआईटी, कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज, डा. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर, भगवंती एजूकेशन सेंटर, जुगलदेवी सरस्वती इंटर कॉलेज.

गोविंद नगर विधानसभा- गुरुनानक ब्वॉयज इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज, मरियमपुर स्कूल, हरमिलाप मिशन स्कूल.

सीसामऊ विधानसभा- लेदर वर्किंग इंस्टीट्यूट सूटरगंज, दयानंद हंसमुखी देवी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, गुरुनानक ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज.

आर्यनगर विधानसभा- हडसन मेमोरियल जू.हा. स्कूल, गुरुनारायण खत्री इंटर कॉलेज, क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज, क्राइस्टचर्च डिग्री कॉलेज, गुरुनानक ग‌र्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल.

किदवई नगर विधानसभा- वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर, शिवाजी इंटर कॉलेज डब्ल्यू ब्लॉक, सरदार पटेल स्कूल एमआई सेक्टर, श्रीराम पब्लिक स्कूल, केके ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज.

कैंट विधानसभा- प्रेरणा स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन, कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस मुख्य भवन टर्नर रोड, आरसी पब्लिक एजूकेशन सेंटर, वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर, सुघर सिंह एकेडमी.

ये होंगी सुविधाएं

- छोटे बच्चों को पालने के लिए सेंटर

-ड्रिंकिंग वाटर

-रैंप और शेड

-व्हीलचेयर

-बैठने की अच्छी व्यवस्था

-महाराजा कुर्सी

-सेल्फी प्वॉइंट

-ढोल के साथ वेलकम

-गुब्बारे के साथ सजाया जाएगा

-बच्चों के खेलने के लिए खिलौने