-25 अप्रैल तक चलेगा मतदान, फॉर्म-12 भरकर कर्मचारी दे सकते हैं अपना वोट, कानपुर सीट के लिए पहले दिन 26 वोट पड़े

kanpur@inext.co.in
KANPUR : ट्यूजडे से कानपुर में वोटिंग शुरू हो गई. पहले दिन कानपुर लोकसभा में 26 और अकबरपुर सीट के लिए 21 वोट डाले गए. इलेक्शन कार्यो में लगे कर्मचारियों को वोट करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. 25 अप्रैल तक वोटिंग जारी रहेगी. मतदान कार्यो में लगे कर्मी पॉलिटेक्निक में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की जा रही है. शुरू हुई वोटिंग को लेकर डीएम और सीडीओ ने पॉलिटेक्निक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और कर्मचारियों से सवाल-जवाब भी किए.

फॉर्म-12 भरकर करें वोटिंग
सीडीओ अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि पोलिंग कार्यो में लगे कर्मचारी ईपिक नंबर के साथ फॉर्म-12 भरकर वोट कर सकते हैं. इसमें पहली बार ड्राइवर और क्लीनर भी फॉर्म-12 भर के वोट डाल सकते हैं. इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर्मी, सिक्योरिटी और ड्राइवर क्लीनर को मिलाकर 20,000 लोग वोट करेंगे. 2014 लोकसभा इलेक्शन में 16,400 वोट पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए थे. डीएम विजय विश्वास पंत ने पॉलिटेक्निक में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया.

इन डेट में ये रहेगी वोट डालने की टाइमिंग

-17, 24, और 25 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक.

-18, 19, 20, 21, 22 और 23 अप्रैल को 9 बजे से शाम 6 बजे तक.

पहले दिन इतने वोट पड़े

कानपुर लोकसभा

विधानसभा इतने वोट पड़े

गोविंद नगर 10

सीतामऊ 6

आर्यनगर 4

किदवईनगर 3

कैंट 3

अकबरपुर लोकसभा

विधानसभा इतने वोट पड़े

बिठूर 2

कल्याणपुर 8

महाराजपुर 6

घाटमपुर 5