कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आ रहे हैं। इस बार क्रिकेट से लेकर फुटबाॅल जगत तक के कई खिलाड़ी चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्यवर्धन सिंह राठौर

भारतीय शूटर रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर 2014 इलेक्शन में जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद चुने गए थे। बीजेपी नेता राठौर को मोदी सरकार में खेल मंत्रालय दिया गया था। इस साल राज्यवर्धन फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनका सामना कांग्रेसी उम्मीदवार कृष्णा पूनिया से है। बता दें पूनिया भी भारतीय एथलीट रही हैं। 49 साल के राज्यवर्धन साल 2004 एथेंस ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट रहे। वहीं 2002 और 2006 काॅमनवेल्थ गेम्स में वह गोल्ड मेडल जीतकर लाए थे।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला

गौतम गंभीर

क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। गंभीर को बीजेपी ने ईस्ट दिल्ली से मैदान में उतारा। गंभीर का मुकाबला कांग्रेसी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली से होगा। बता दें गंभीर भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में गंभीर का अहम योगदान रहा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फाइनल में 97 रन की पारी खेली थी।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला

विजेंद्र सिंह

भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विजेंद्र कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। इनका सामना भाजपा के रमेश बिधूरी से होना है। वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को उतारा है।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला

कृष्णा पूनिया

भारतीय महिला एथलीट रहीं कृष्णा पूनिया जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित पूनिया तीन बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं 2010 में दिल्ली में हुए काॅमनवेल्थ गेम्स में पूनिया को गोल्ड मेडल मिला था। फिलहाल राजस्थान के सदुलपुर से विधायक रहीं कृष्णा पूनिया इस बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहीं। पूनिया का सामना बीजेपी कैंडीडेट राज्यवर्धन सिंह राठौर से है।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला

कल्याण चौबे

भारतीय फुटबाॅल टीम के पूर्व कप्तान रहे कल्याण चौबे पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कल्याण का मुकाबला टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मैत्रा से होना है।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला

कीर्ति आजाद

1983 वर्ल्ड कप में विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी कीर्ति आजाद भी 2019 लोकसभा चुनाव में धनबाद से उम्मीदवार हैं। महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के टिकट पर कीर्ति अाजाद झारखंड के धनबाद से चुनाव मैदान में हैं। कीर्ति भी इस चुनाव के पूर्व तक भाजपाई रहे हैं। वे बिहार से तीन बार सांसद अाैर दिल्ली से एक बार विधायक रह चुके हैं। कीर्ति का सामना भाजपा के उम्मीदवार पशुपतिनाथ सिंह से हो रहा है।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला

प्रसून बनर्जी

पूर्व भारतीय फुटबाॅलर प्रसून बनर्जी हावड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रसून टीएमसी के उम्मीदवार हैं और उनका सामना बीजेपी के रंतिदेव सेनगुप्ता से होना है। इसके अलावा इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुर्वा घोष चुनाव लड़ रही हैं।

lok sabha election results 2019 : गंभीर-विजेंद्र सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर,क्या जीत पाएंगे फाइनल मुकाबला