-वोटिंग प्रतिशत में विधानसभावार दिखा बड़ा अंतर

-शहरी विधानसभा पर भारी पड़े ग्रामीण विधानसभा के वोटर

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: वोटिंग प्रतिशत में कभी फिसड्डी रहने वाला विधानसभा तरक्की करते हुए आगे बढ़ा. वहीं आगे रहने वाली विधानसभा इस बार पोटिंग प्रतिशत में सबसे निचले पायदान पर रही. 12 विधानसभा में हुई वोटिंग के दौरान सोरांव विधानसभा के मतदाता 61 प्रतिशत वोटिंग के साथ जिले में टॉपर रहे. वहीं अभी तक वोटिंग में सबसे पीछे रहने वाले शहर उत्तरी को पछाड़ते हुए शहर दक्षिणी के वोटर्स 40.38 प्रतिशत वोट के साथ फिसड्डी साबित हुए. जबकि दूसरे विधानसभा क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत भी अलग-अलग रहा. वोटिंग प्रतिशत के मामले में डिस्ट्रीक्ट 56 प्रतिशत वोटिंग के साथ फाफामऊ और कोरांव विधानसभा दूसरे स्थान पर रहे.

अंचल के आगे सिटी हुई पस्त
वोटिंग प्रतिशत के मामले में अंचल के आगे सिटी के मतदाता पस्त नजर आए. शाम को प्रशासन की तरफ से वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े तो ऐसा ही कह रहे हैं.

ऐसा रहा हाल

शहरी विस

शहर दक्षिणी- 40.38

शहर उत्तरी- 41

शहर पश्चिमी- 44.9

अंचल में

फाफामऊ- 56

सोरांव-61

फूलपुर-54

करछना-52

बारा-54.5

मेजा-53

कोरांव-56

हंडिया-58

प्रतापपुर- 52