prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:
प्रशासन की तरफ से इस बार तैयार कराए गए मॉडल बूथों को खास बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे. सिटी के साथ ही ग्रामीण एरिया में भी प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मॉडल बूथ बनाया गया था. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मॉडल बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. लेकिन सिटी के और ग्रामीण एरिया के मॉडल बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर काफी अंतर देखने को मिला. सिटी के मॉडल बूथों पर जहां वोटर्स के लिए विशेष व्यवस्था के साथ ही सेल्फी प्वाइंट को तैयार कराया गया था. वहीं ग्रामीण एरिया में सेल्फी प्वाइंट नहीं बनाए गए थे.

केवल मॉडल बूथ के चलते ही मैं आई
सिटी की तरह भले ही ग्रामीण एरिया के मॉडल बूथ पर सेल्फी प्वाइंट जैसी व्यवस्था नहीं रही हो. लेकिन मॉडल बूथ को लेकर ग्रामीण एरिया के लोगों में जोश देखने को मिला. बारा विधान सभा क्षेत्र के घूरपुर एरिया में आर्दश प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मॉडल बूथ पर वोट डालने पहुंची रीना और कुमकुम पूरे उत्साह में दिखाई दी. उन्होंने कहा कि सभी बूथ को इसी तरह से डेकोरेट करना चाहिए. जिससे लोगों में उत्साह बढ़े. मॉडल बूथ पर भीषण गर्मी और धूप के बाद भी भाई के साथ वोट डालने पहुंची रीना ने कहा कि सिर्फ इसी मॉडल बूथ को देखने के लिए वह वोट डालने आयी है. अभी तक कभी भी उन्होंने किसी मॉडल बूथ को नहीं देखा था. ऐसे में यहां पर वोट डालने का एक्सपीरियंस काफी अलग रहा. बूथ के गेट से ही जिस तरह से डेकोरेशन किया गया था. वह काफी अच्छा था. चलने में लाचार लोगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी अच्छी बात थी. मतदान केन्द्र पर मौजूद अन्य वोटर्स का भी ऐसा ही अनुभव रहा.