कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज 23 मई को सामने आए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरु हो गई थी। अब तक के रुझानों से यह साफ हो गया है कि इस बार भी  भाजपा की सरकार बनेगी। फिल्हाल 542 रुझानों में 304 पर भाजपा को बढ़त मिल रही है। अब तक बीजेपी 29 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि 50 सीटों पर कांग्रेस आगे है। वाराणसी सीट पर फिलहाल मतों की गिनती जारी है। रुझानों में पीएम मोदी अपनी प्रतिद्वंदी से 478690 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। इससे यह साबित हो गया है कि वाराणसी में पीएम की जीत तय है। प्रधानमंत्री की इस प्रचंड जीत पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा गया है, यहां जश्न का माहौल है।

 


तीन तलाक मुद्दे पर मोदी जी ने दिया साथ

वीडियो में देख सकते हैं कि वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं किस तरह से पीएम मोदी की जीत का जश्न मना रही हैं। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से अपनी बातचीत में कहा, 'आज मोदी जी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। तीन तलाक की समस्या को लेकर मुस्लिम महिलाएं काफी जूझती रहीं, इस मामले में मोदी जी ने महिलाओं का खुलकर साथ दिया। मुस्लिम महिलाओं ने वोट देकर भारी मतों से मोदी जी को जिताया है और उन कट्टपंथियों के मुंह पर तमाचा मारा है, जो तीन तलाक जैसे धारणाओं का समर्थन करते हैं और महिलाओं का शोषण करके उन्हें दबाने का काम करते हैं।

Live Lok Sabha Election Results 2019 : राहुल गांधी ने स्वीकारी अपनी हार