lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: शिवसेना प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिए प्रत्याशियों का साक्षात्कार लेकर केंद्रीय नेतृत्व को सूची भेज दी गई है। यह जल्द जारी हो सकती है। शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख संजय द्विवेदी ने बताया कि 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के इंटरव्यू हुए थे मगर शिवसेना के केंद्रीय नेतृत्व ने 25 सीटों के लिए ही हरी झंडी दी है। शिवसेना  लखनऊ, कन्नौज, अमेठी, उन्नाव, डुमरियागंज, गोंडा, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, पीलीभीत, संभल, बरेली, बांसगांव व रामपुर आदि में प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

यूपी में अपने दम पर लड़ेंगे

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही हम एनडीए में शामिल हैं और महाराष्ट्र में बीजेपी से गठबंधन है लेकिन यूपी में अपने दम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पूर्ण बहुमत में आने पर अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाएंगे, मगर अभी भी रामलला टेंट में विराजमान हैं। ऐसे में भाजपा को 100 सीटों का नुकसान होगा।

बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन, भाजपा 25 सीटों पर और शिवसेना 23 पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव