patna@inext.co.in
PATNA:
पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के 137 मतदान केंद्रों और पाटलिपुत्र के 22 मतदान केंद्रों पर महिला सशक्तीकरण की झलक दिखेगी. सिर्फ महिलाकर्मी तैनात की गयी हैं. एएन कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज सहित 44 स्थानों पर बने मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिलाकर्मी ही मतदान कराएंगी. इन केंद्रों को सशक्त मतदान केंद्र बनाया गया है. अधिकांश में पालना घर, बैठने की व्यवस्था रहेगी. इन्हें बैलून से सजाया जाएगा. ई-रिक्शा भी मौजूद रहेगा. जिला स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी भारती प्रियंवदा महिला मतदान केंद्रों को अनूठे तरीके से तैयार करने में जुटी हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी से लेकर फोर्स में महिलाएं तैनात रहेंगी. एएन कॉलेज के मतदान केंद्र संख्या 44 पर दिव्यांग महिलाएं मतदान कराएंगी.

महिला मतदान केंद्र
पाटलिपुत्र सीट के लिए कैंट मध्य विद्यालय अलख मार्ग में दो, छावनी परिषद कार्यालय दानापुर में दो, डीएवी स्कूल जूनियर विंग सगुना मोड़ में चार, डॉ. दुखन राम डीएवी सुल्तानगंज में एक, रेलवे उच्च विद्यालय खगौल में एक, मिशन स्कूल मनेर में दो, प्रखंड कार्यालय फुलवारीशरीफ में चार, प्राथमिक विद्यालय सेकसरिया में दो, मध्य विद्यालय लालाभदसारा में तीन, पार्वती माध्यमिक उच्च विद्यालय में एक बना है.