क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पोड़ैयाहाट में थीं. यहां चुनावी सभा में स्मृति बोलीं कि महामिलावटी लोग गरीब परिवार के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए इतना काम किया है जितना गांधी परिवार ने 70 साल में नहीं किया. उन्होंने कहा कि गोड्डा में महामिलावटी के प्रत्याशी पर एक महिला ने बलात्कार करने की कोशिश का संगीन आरोप लगाया है. स्मृति ने सवाल किया कि क्या ऐसे प्रत्याशी को गोड्डा की महिलाओं का वोट मिलना चाहिए.

मोदी ने महिलाओं का दिया सम्मान

स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की 7 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया. 10 करोड़ लोगों को शौचालय दिया. 17 करोड़ स्वाभिमानी युवकों को मुद्रा योजना से स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी. 70 साल तक देश पर राज करने वाले नेहरु गांधी परिवार ने यह काम नहीं किया. दोपहर सवा एक बजे आई ईरानी ने बांग्ला भाषा में संबोधन शुरू किया. ममता दीदी की जम कर आलोचना की. ईरानी के भाषण में पूरा विपक्ष निशाने पर रहा. रॉबर्ट वाड्रा से लेकर राहुल गांधी तक. ईरानी ने करीब आधे घंटे तक भाषण दिया. गोड्डा के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने संक्षिप्त भाषण देकर माइक थमा दी. भरी दोपहरी में दूरदराज से आए ग्रामीण स्मृति ईरानी को देखने और सुनने को डटे रहे.