मेरठ-हापुड लोकसभा सीट पर हुआ 64.42 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक मतदान किठौर विधानसभा में

मेरठ जनपद में हुआ 65.21 प्रतिशत मतदान, मतदान में पिछड़ गया मेरठ कैंट विधानसभा

meerut@inext.co.in

MEERUT : मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. शुक्रवार स्क्रूटनी के बाद सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र कुमार गुप्ता ने मेरठ जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी. वहीं मेरठ जनपद की 4 और हापुड़ जनपद की 1 (हापुड़) विधानसभा को मिलाकर बनी मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत 64.42 रहा. परतापुर स्थित कताई मिल में स्क्रूटनी की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में संचालित हुई.

 

वोटिंग में ग्रामीण अव्वल

मेरठ जनपद की 7 विधानसभाओं और मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभाओं में सर्वाधिक वोटिंग ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है. जनपद की किठौर विधानसभा वोटिंग में अव्वल रही. विधानसभा क्षेत्र के 353458 वोटर्स में से 69.90 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया. जनपद में दूसरे नंबर पर बागपत लोकसभा क्षेत्र में शामिल सिवालखास विधानसभा है. यहां कुल 328267 वोटर्स में 68.45 प्रतिशत वोटर्स ने वोटिंग की. तीसरे नंबर पर मुजफ्फनगर लोकसभा क्षेत्र में शामिल सरधना विधानसभा रही. सरधना के 342964 वोटर्स में से 67.64 ने वोटिंग की. बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में शामिल देहात की हस्तिनापुर विधानसभा तीसरे नंबर पर रही. यहां 149652 वोटर्स में से 66.13 ने वोटिंग में हिस्सा लिया.

 

शहरी वोटर्स पिछड़े

बात करें मेरठ जनपद और मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट की यहां शहर वोटर्स वोटिंग में पिछड़ गए. शहरक्षेत्र की मेरठ वहीं सबसे कम मतदान मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. कैंट विधानसभा क्षेत्र के 418042 वोटर्स में से महज 59.47 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया. जबकि निचले पायदान से दूसरे नंबर पर दक्षिण विधानसभा रही. यहां 453807 वोटर्स में से 62.72 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया. मेरठ शहर विधानसभा में 64.11 प्रतिशत वोटर्स ने वोट कॉस्ट किया तो वहीं मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में हापुड़ जनपद की हापुड़ विधानसभा सीट पर 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ.


नहीं पहुंचा थर्ड जेंडर

बेशक भारत निर्वाचन आयोग ने अन्य वोटर्स की श्रेणी में शामिल थर्ड जेंडर को पहचान देते हुए इनके लिए अलग से 'थर्ड जेंडर' कॉलम को स्थान दिया हो बाद इसके थर्ड जेंडर पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचा. मेरठ जनपद और मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की सरधना, मेरठ साउथ और हापुड़ विधानसभा में एक भी थर्ड जेंडर पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचा. तो वहीं सिवालखास विधानसभा के 15 थर्ड जेंडर वोटर्स में से महज 1 ने वोट कास्ट किया. हस्तिनापुर से 16 में से 1, किठौर से 16 में से 1, मेरठ कैंट में 54 थर्ड जेंडर से 2, मेरठ शहर में 23 थर्ड जेंडर में से सिर्फ 1 ने वोटिंग की.


पिछड़ गई महिलाएं

जनपद की सभी सातों विधानसभाओं में कुल 1146155 महिला वोटर्स में से 63.88 प्रतिशत महिलाओं ने वोट कॉस्ट किया जबकि 1390484 पुरुष वोटर्स में से 66.31 प्रतिशत ने मतदान किया. वहीं दूसरी ओर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स का प्रतिशत 62.87 रहा जबकि 65.73 पुरुष वोटर्स ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. मेरठ जनपद और मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में किठौर विधानसभा की महिला वोटर्स ने वोट कॉस्ट किया. विधानसभा की 159113 महिला वोटर्स में से 68.75 प्रतिशत महिला वोटर्स ने मतदान किया जबकि सर्वाधिक पुरुष वोटर्स भी इसी विधानसभा से हैं. कुल 194322 वोटर्स में से विधानसभा क्षेत्र के 70.86 प्रतिशत पुरुष वोटर्स से प्रक्रिया में हिस्सा लिया.


मेरठ जनपद की 7 विधानसभाओं में औसतन 65.21 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ. शुक्रवार स्क्रूटनी के दौरान जनपद के सभी पोलिंग बूथ में हुई वोटिंग को क्रॉस चेक कर लिया गया है.

-अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी, मेरठ