- गोरखपुर में बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन ने रिकॉर्ड मतों से हासिल की जीत

- रामभुआल निषाद चार लाख से ज्यादा वोट पाने के बाद भी हारे

- वहीं कमलेश पासवान ने लगाई जीत की हैट्रिक

gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR: गोरखपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर कमल खिल चुका है. उपचुनावों में जनता ने भरोसा कर जो साइकिल ट्रैक पर दौड़ाई थी, वह नाकाम साबित हुई, जिससे आहत लोगों ने साइकिल की हवा निकालते हुए कमल खिलाने के लिए जमकर अपना वोट दिया. गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे फेमस भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भारी अंतर से जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट रामभुआल निषाद को कड़ी पटखनी दी है. रविकिशन ने जहां सात लाख से ज्यादा वोट हासिल कर जीत दर्ज की है, तो वहीं चार लाख से ज्यादा वोट पाने के बाद भी रामभुआल निषाद को हार का मुंह देखना पड़ा है.

 

बांसगांव में नहीं उठ पाया हाथी

गोरखपुर की दूसरी लोकसभा सीट बांसगांव के बारे में बात करें तो यहां 'साथी' का हाथी भी कोई कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुआ है. बांसगांव सीट से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट कमलेश पासवान ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए हाथी को उठने का मौका ही नहीं दिया और करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत हासिल की. कमलेश पासवान ने जहां पांच लाख 45 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए, तो वहीं गंठबंधन से बीएसपी के उम्मीदवार सदल प्रसाद को तीन लाख 92 हजार से ज्यादा वोट मिले.


सुबह आठ बजे शुरू हुई काउंटिंग

गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी में काउंटिंग सेंटर बनाया गया था. यहां संतकबीरनगर की एक विधानसभा खजनी के वोट भी गिने गए. दोनों ही विधानसभाओं में काउंटिंग का काम सुबह आठ बजे शुरू हो गया. पहले पोस्टल और इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट को छांटने के बाद उनकी गिनती हुई. इसके बाद ईवीएम मशीन से गिनती का सिलसिला शुरू हो गया. ईसीआई की वेबसाइट पर पहली अपडेट करीब आठ बजकर 35 मिनट पर आई. इसके बाद करीब चार बजे तक वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट डिक्लेयर हुआ. इसके बाद वीवीपैट मशीन से पर्चियों की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर किया गया.

 

गोरखपुर संसदीय सीट से इन्हें मिला मत

प्रत्याशी - पार्टी - कुल मत - मत प्रतिशत

रवि किशन शुक्ला - भाजपा - 717122 - 60.54

रामभुआल निषाद -सपा - 415458 - 35.07

मधुसूदन त्रिपाठी - कांग्रेस - 22972 - 1.94

श्याम नारायण यादव - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी - 2708 - 0.23

अभिषेक चंद - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी -4319 0.36

जयप्रकाश मिश्र - राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया - 1336 - 0.11

जितेंद्र कुमार - ज्वाला दल - 1572 - 0.13

डॉ. आशीष कुमार सिंह - भाकपा - 8172 -0.69

सुभाष चंद्र दूबे - सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- 1982 - 0.17

अवधेश कुमार सिंह - शाने हिन्द फोरम - 1306 -0.11

नोटा - 7688 - 0.65 (मत प्रतिशत)

ईवीएम वोट्स - 1181222

पोस्टल वोट्स - 3413

कुल - 1184635


बांसगांव संसदीय सीट से इन्हें मिला मत

प्रत्याशी - पार्टी - कुल मत - मत प्रतिशत

कमलेश पासवान -भाजपा - 545748 - 56.39

सदल प्रसाद -बसपा - 392787 - 40.59

सुरेंद्र प्रसाद - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी - 8709 - 0.9

लालचंद प्रसाद - नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी - 6440 - 0.67

नोटा - 14063 - 1.45 (मत प्रतिशत)

ईवीएम वोट्स - 963675

पोस्टल वोट्स - 4072

कुल - 967747