patna@inext.co.in

PATNA : लालू की पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना : माई पॉलिटिकल जर्नी' के बाद प्रशांत किशोर (पीके) पर उठा विवाद खत्म नहीं हो रहा है. शुक्रवार को राबड़ी ने पीके को नीतीश कुमार का 'कबूतर' बताते हुए ट्वीट किया कि कई तरह की लुभावनी डील के साथ वह बार-बार चिट्ठी लेकर आते थे. एक बार तो मैंने खुद उन्हें अपने घर से बाहर जाने के लिए कह दिया था. महागठबंधन में नीतीश की वापसी की कोशिश के लालू प्रसाद के दावे पर मचे घमासान के बीच राबड़ी का यह ट्वीट आया है. राबड़ी ने कहा कि प्रशांत किशोर झूठ बोल रहे हैं. वह पांच बार लालूजी से मिले थे. यह भी कह रहे थे नीतीश कुमार के साथ दोबारा आ जाएं. ऐसी बातें उन्होंने मेरे सामने भी की थी, जिसके बाद मैंने पीके को बाहर जाने के लिए कह दिया था. ज्ञात हो कि लालू प्रसाद ने अपनी पुस्तक में दावा किया है कि नीतीश ने महागठबंधन में वापसी के लिए कई बार पीके को दूत बनाकर भेजा था. लालू के इस दावे के बाद पीके ने भी पलटवार करते हुए लालू के दावे को झूठा बताया था.