सिगरा और छित्तपुर में घर-घर जाकर लोगों को किया गया जागरूक

बाल विकास विभाग और वाराणसी एथलेटिक क्लब का सामुहिक प्रयास

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : बनारस में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप (मतदाता शिक्षा व चुनावी भागीदारी) ने कई कार्यक्रम बनाए हैं. स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिलाओं में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छित्तुपूर में महिलाओं ने आकर्षक रंगोली बनाई. इसके द्वारा संदेश दिया गया कि लोग अधिक से अधिक मतदान करें.

घर-घर पहुंची महिलाएं

स्वीप की आइकॉन नीलू मिश्रा की अगुवाई में बाल विकास विभाग की नगर परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छित्तपुर में घर-घर जाकर महिलाओं को 19 मई को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया. ममता सिंह, किरन, ममता देवी, अमलेश व सन्नो का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा.

मतदान की प्रक्रिया समझाई

वाराणसी एथलेटिक क्लब के तत्वावधान में शबनम, शाहिदा, मीना और सुशीला ने सिगरा क्षेत्र में महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि मतदान करना क्यों आवश्यक है. मतदान करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई.