जीआरपी ने छह को किया गिरफ्तार, नौ अन्य की तलाश

पिछले सप्ताह मुंबई से आ रही गंगा कावेरी एक्सप्रेस के यात्रियों से लूटपाट और उन्हें जख्मी कर देने के मामले का जीआरपी मानिकपुर ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक लाख रुपये कैश, करीब तीन लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी और घटना में इस्तेमाल तमंचा व स्कूटी बरामद की है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है। इसमें शामिल रहे नौ अन्य की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

कई टीमें लगायी गयी थीं

ट्रेन में लूट की वारदात मानिकपुर एरिया में हुई थी। पैसेंजर्स को छिवकी में राहत प्रदान की गयी थी और मुकदमा इलाहाबाद जीआरपी में दर्ज किया गया था। लुटेरों को पकड़ने के लिए एसओजी झांसी, एसओजी मुरादाबाद, जीआरपी मानिकपुर व अन्य जनपदों की पुलिस को लगाया गया था। ये टीम पकड़ से बाहर चल रहे अपराधियों को दबोचने में लगी हैं। पकड़े गये अपराधियों में दो शंकरगढ़, दो मानिकपुर, एक मझियारी और एक बरगढ़ का है। आईजी रेलवे इलाहाबाद बीआर मीणा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 50000 व एसपी रेलवे इलाहाबाद पीके मिश्रा द्वारा 25000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

पकड़े गए अपराधी

शिवकुमार उर्फ लकी शंकरगढ़

लालचंद सोनी शंकरगढ़

भीम मानिकपुर

चून्नू मानिकपुर

लाला सोनी बरगढ़

चिंटू सिंह मझियारी