पिटाई से घायल चालक ने दूसरे के मोबाइल से पुलिस को दी सूचना

वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस न खलासी को ढूंढ़ सकी न लुटेरों को

ALLAHABAD: अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस को दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने शनिवार की रात फिर खुली चुनौती दी। थरवई के डेरागदाई गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक के चालक को तमंचा सटा कर केबिन में रखी नकदी व मोबाइल लूट लिए। विरोध कर रहे खलासी को तमंचे के बल पर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक को थाने भेजने के बाद खलासी व लुटेरों की तलाश में जुटी है। रविवार की देर शाम तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे।

24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

कौशांबी जिले में स्थित सैनी कोतवाली एरिया निवासी राहुल कुमार ट्रक चालक है। ट्रक में दिल्ली से परचून का सामान लादकर वह खलासी सैनी गांव निवासी दिलीप के साथ कोलकाता जा रहा था। रात करीब 12 बजे ट्रक लेकर दोनों डेरागदाई गांव के पास पहुंचे। यहां ट्रक का पिछला टायर पंक्चर हो गया। ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा कर राहुल व दिलीप पंक्चर पहिए को खोलने लगे। इसी बीच पहुंचे दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने चालक व खलासी को तमंचा सटा दिया। चालक व खलासी ने कुछ कहना चाहा तो उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ लुटेरे ट्रक की केबिन में रखे 12 हजार रुपए नकद व दो मोबाइल लूट लिए। खलासी दिलीप ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया तो तमंचा सटा कर उसे जान से मारने की धमकी दी और अपनी बाइक पर बैठा ले गए। ट्रक चालक पास स्थित ढाबे पर पहुंचा और दूसरे के मोबाइल से घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस खलासी का अपहरण कर फरार लुटेरों की तलाश में जुट गई और चालक को दो सिपाहियों के साथ थाने भेजा। हैरत की बात यह है कि चौबीस घंटे से अधिक का समय बीत चुका है और पुलिस लुटेरों को तो दूर खलासी का भी पता नहीं लगा सकी है।