-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर पैदल घर जा रही थी पुष्पा

GORAKHPUR: चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 3 निवासिनी पुष्पा को मछली हट्टी के पास पल्सर सवार मुंह बंधे दो बदमाशों ने रोककर उसके हाथ से दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने महिला से मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला पहचान नहीं पा रही थी। महिला के पति प्रमोद गुप्ता झंगहा चौराहे पर रेडीमेड की दुकान किया है।

दुकान के लिए ही प्रमोद ने अपनी पत्‍‌नी से बैंक से पैसा निकालने को कहा था। पुष्पा दोपहर 12 बजे 2 लाख रुपए खाते से निकाल कर अपने घर लौट रही थी। उसी समय पल्सर पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उसके हाथ से बैग छीनकर भोपा बाजार की तरफ भाग गए। महिला खुद भी घूंघट में थी और वह बदमाशों को नहीं पहचान पाई। लोगों ने बताया कि लाल रंग के गमछे से दोनों मुंह बांधे थे। सूचना पर सीओ प्रभुनाथ गौतम भी बैंक पर पहुंच गए और महिला से पूछताछ की। पुलिस टीम को जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालने व बदमाशों के धर पकड़ के लिए लगा दिया।