- वाटर सप्लाई के लिए पानी की टंकी का निर्माण शुरू

KANPUR : यूपीएसआईडीसी की ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी के आवासीय प्लॉटों की लॉटरी लगातार टल रही है। एक बार फिर 20 अप्रैल तक लॉटरी किए जाने की संकेत मिल रहे हैं। इसके लिए लॉटरी कमेटी की सहमति मिल चुकी है।

711 आवासीय प्लॉट निकाले गए

ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी में आवासीय प्लॉट की लॉटरी दो बार टल चुकी है। जबकि आवेदक परेशान हो रहे हैं। यहां 711 आवासीय प्लॉट निकाले गए हैं। इसके लिए करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर रखा है। दो बार तिथि घोषित होने के बाद भी लॉटरी नहीं हो सकी। इसके लिए प्रबंधन ने अलग-अलग कारण बताए है। यूपीएसआईडीसी के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल तक सभी आवासीय प्लाटों की लॉटरी हो जाएगी। लॉटरी के लिए बनाई गई कमेटी ने सहमति दे दी है।

पानी की टंकी का निर्माण शुरू

हाईटेक सिटी में काम की रफ्तार बढ़ गई है। शासन से भी इस सिटी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हों। अब इस वक्त वहां पाइप लाइन बिछाने और पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। यहां वाटर सप्लाई के लिए दो ओवरहेड टैंक और दो अण्डरग्राउन्ड टैंक बनाए जाने हैं। इसके साथ ही अंदर की छोटी सड़कों के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है।