- एबीवीपी ने सेमेस्टर प्रक्रिया के कारण ज्यादा स्टूडेंट्स के फेल होने की बात कही थी

LUCKNOW: एलयू में सेमेस्टर सिस्टम को लेकर हो रहे विवाद के बीच शुक्रवार को एलयू ने बीते तीन साल का तुलनात्मक रिजल्ट जारी किया। गौरतलब है कि एबीवीपी ने गुरुवार को वीसी प्रो। एसपी सिंह से मुलाकात कर ज्यादा स्टूडेंट्स के फेल होने की बात कही थी।

हर साल इतने ही फेल होते हैं

यूनिवर्सिटी प्रवक्ता प्रो। एनके पांडेय ने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद फेल होने वाले स्टूडेंट्स के प्रतिशत में बदलाव नहीं हुआ है। बीएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर में जो रिजल्ट तैयार हुआ है उसमें जितने बच्चे संभावित फेल दिखाए गए हैं, औसतन उतने ही स्टूडेंट्स सेशन 2016-18 में फेल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीकॉम के फ‌र्स्ट सेमेस्टर में इस बार कुल 9.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही फेल हुए हैं। जबकि बीते दो सेशन 2016-18 में औसतन 27.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स हर साल फेल हुए हैं।

एनुअल और सेमेस्टर सिस्टम की तुलना

प्रो। पांडेय ने बताया कि स्टूडेंट्स की डिमांड पर हमने 2016-17 और 2017-18 के एनुअल एग्जाम का रिजल्ट और इस साल हुए फ‌र्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट की तुलना कर जारी किया है। जिससे भ्रामक प्रचार पर विराम लग सके।

तुलनात्मक रिजल्ट एक नजर में

बीएससी

साल 2016 2017 2018 सेमेस्टर

डिटेल संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत

अबसेंट 53 0.82 100 1.59 358 5.67 465 7.18

फेल 3442 53.23 3332 52.98 2822 44.68 3246 50.09

पास व ईबीडी 2956 45.72 2857 45.43 3126 49.49 2768 42.72

यूएफएम 15 0.23 0 0 10 0.16 1 0.02

टोटल 6466 6289 6316 6480

बीकॉम

साल 2016 2017 2018 सेमेस्टर

डिटेल संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत

अबसेंट 181 1.68 222 2.05 320 3.06 68 0.70

फेल 2939 27.33 2473 22.86 1669 15.97 973 9.95

पास व ईबीडी 7623 70.88 8125 75.09 8455 80.92 8737 89.32

यूएफएम 12 0.11 0 0 4 0.04 4 0.04

टोटल 10755 10598 10488 9782

बीए

साल 2016 2017 2018 सेमेस्टर

डिटेल संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत संख्या पास प्रतिशत

अबसेंट 329 1.62 469 2.31 598 3.08 228 1.14

फेल 6491 31.98 5967 29.39 4120 21.21 4762 23.79

पास व ईबीडी 13469 66.35 13838 68.16 14697 75.65 15016 75.02

यूएफएम 11 0.05 28 0.14 12 0.06 10 0.05

टोटल 20300 20302 19427 20016

नोट- रिजल्ट में साल 2016, 17 व 18 एनुअल सिस्टम पर आधारित हैं

कोट

नैक मूल्यांकन के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं को अपने यहां पर सेमेस्टर सिस्टम फालो करना है। सेमेस्टर न होने से यूनिवर्सिटी सहित डिग्री कॉलेजों को भी नुकसान उठाना पड़ा था।

प्रो। एनके पांडेय, एलयू