आज यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार मेट्रो ट्रेन लोगों को लेकर अपने सफर पर चली। आपको मालूम ही होगा कि कल ही भव्य समारोह में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। आज अपने पहले सफर पर ट्रेन ने पहला चक्कर तो ठीक-ठाक पूरा कर लिया लेकिन दूसरे चक्कर में ट्रेन 100 से अधिक यात्रियों को लेकर चली तो आलमबाग स्टेशन के पास रास्ते में अचानक ही रुक गई। पैसेंजर्स को लगा की ट्रेन ऐसे ही रुकी है लेकिन जनाब ऐसे ही के चक्कर में यात्री 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन के भीतर बिना लाइट और एसी के गर्मी में फंसे रहे।

अपने पहले ही सफर पर रास्‍ते में बंद हुई लखनऊ मेट्रो,टि्वटर पर लोगों ने कर डाली खिलखिलाने की तैयारी

 

काफी देर बाद जब यात्रियों को निकालने की कोई सही व्यवस्था समझ में नहीं आई तो अधिकारियों ने मेट्रो ट्रेन का दायां या बायां दरवाजा नहीं बल्कि ट्रेन के सामने का ड्राइवर केबिन खुलवा कर यात्रियों को इमरजेंसी मोड में बाहर निकलवाया। पहले ही दिन ट्रेन की ऐसी हालत पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मेट्रो को लेकर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किए।



अपने पहले ही सफर पर निकली लखनऊ मेट्रो की इस विचित्र हालत पर किसी ने कहा कि ‘किसी जनाब ने पान खाकर मेट्रो ट्रेन के कंट्रोल पैनल में थूक दिया गया होगा तभी शायद ऐसा हो गया।
अपने पहले ही सफर पर रास्‍ते में बंद हुई लखनऊ मेट्रो,टि्वटर पर लोगों ने कर डाली खिलखिलाने की तैयारी


दूसरे जनाब बोले लखनऊ मेट्रो ट्रेन के दरवाजे बाएं या दाएं नहीं बल्कि आगे से खुलते हैं।
अपने पहले ही सफर पर रास्‍ते में बंद हुई लखनऊ मेट्रो,टि्वटर पर लोगों ने कर डाली खिलखिलाने की तैयारी


एक भाई ने तो भारतीय राजनेताओं की तरह कहा ‘हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं’।
अपने पहले ही सफर पर रास्‍ते में बंद हुई लखनऊ मेट्रो,टि्वटर पर लोगों ने कर डाली खिलखिलाने की तैयारी


एक और भाई जीवन ने कहा कि जितनी जल्दी कंप्लीट हुई है उतनी जल्दी यह बंद हो गई कमाल है।
अपने पहले ही सफर पर रास्‍ते में बंद हुई लखनऊ मेट्रो,टि्वटर पर लोगों ने कर डाली खिलखिलाने की तैयारी


कोई बोला कि लखनऊ मेट्रो ने अपने सफर के पहले ही दिन सीख लिया कि सरकारी दफ्तरों में काम कैसे होता है।
अपने पहले ही सफर पर रास्‍ते में बंद हुई लखनऊ मेट्रो,टि्वटर पर लोगों ने कर डाली खिलखिलाने की तैयारी


National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk