JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में एमएड की पढ़ाई थोड़ी सस्ती होगी। मंगलवार को वीसी के चैंबर में वोकेशल सेल की बैठक में इसपर चर्चा के अलावा एमएड पाठ्यक्रम के लिए 59 लाख 94 हजार रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की गई। वीसी डॉ। शुक्ला मोहांती की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एमएड ट्यूशन फीस को कम करने के लिए अनुशंसा की गई। कुलपति ने इस दौरान एमएड का ट्यूशन फीस घटाने के प्रस्ताव को सींडिकेट की बैठक में रखने की बात कहीं। बैठक में जनरल व ओबीसी में ट्यूशन फीस को घटाकर 60 हजार से 50 हजार तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस को घटाकर 50 हजार से 40 हजार करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही एमएड फंड से यथाशीघ्र एमएड पाठ्यक्रम के किताबों की खरीदारी करने का प्रस्ताव कुलपति द्वारा स्वीकार करते हुए एमएड की पढ़ाई को गुणवत्तापूर्ण करने पर जोर दिया। इसके अलावा एमएड के शिक्षकों को कोटिवार पारिश्रमिक करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में कुलसचिव डॉ। सतेंद्र नारायण सिंह, कुलानुशासक डॉ। अशोक कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणी, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार एवं वोकेशल सेल के को-ऑर्डिनेटर सीवीसी डॉ एमए खान उपस्थित थे।