कानपुर। मध्य प्रदेश में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज ठाकरे की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कहा जा रहा है कि मनोज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी के बलबाड़ी मंडल अध्यक्ष थे। वह सैर पर निकले थे। इस दाैरान उनकी सिर पर पत्थर से प्रहार नृशंस हत्या कर दी गई। वहीं अभी चार दिन पहले मंदसौर जिले में कथित रूप से बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की हत्या किए जाने की घटना सामने आई थी।

मध्य प्रदेश : एक और बीजेपी नेता का मर्डर,भाेपाल में सीएम के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए

ऐसे में आज यहां पर लोगों का गुस्सा चरम पर है। इसके अलावा चार दिनों में बीजेपी के यह दूसरे नेता की हत्या होने की घटना की वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेता सड़क पर उतर आए हैं। हजारों की संख्या में आज भारतीय जनता पार्टी के समर्थक व नेता भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। यहां पर इन दिनों लोग सरेआम मारे जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश : एक और बीजेपी नेता का मर्डर,भाेपाल में सीएम के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन

मायावती पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी विधायक ने मांगी माफी

National News inextlive from India News Desk