1 जनवरी 2019 से चलेगा चिप वाला एटीएम कार्ड

धोखाधड़ी से बचने के लिए आरबीआई के निर्देश

Meerut । अगर आप अभी भी मैग्निेटिक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड यूज कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। नया साल शुरु होते ही आपका यह कार्ड बेकार हो जाएगा। इस कार्ड से न तो कैश निकाल पाएंगे और न ही शॉपिंग कर पाएंगे। आरबीआई के निर्देशों पर 31 दिसंबर के बाद मैग्निटिक स्ट्रिप वाले क्रेडिट और डेबिट कार्ड पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। एटीएम कार्ड से होने वाली हेराफेरी को रोकने के लिए आरबीआई ने यह नियम लागू किया है।

यह है स्थिति

- कार्ड बदलने के लिए मात्र दो दिन का समय ही शेष हैं।

- 31 दिसंबर 2018 को रात 12 बजे कार्ड बंद हो जाएंगे।

- मेरठ में सरकारी, सहकारी और प्राइवेट सभी बैंकों की मिलाकर करीब 450 शाखाएं हैं।

- 22 करीब सरकारी बैंक हैं।

- 180 तकरीबन सरकारी बैंकों की शाखाएं हैं।

- 400 तकरीबन एटीएम हैं।

- 30 करीब प्राइवेट बैंक हैं।

- 35 लाख से अधिक एकाउंट होल्डर हैं।

- दिसंबर 2018 के बाद एक्सपायर होने वाले मैग्निेटक स्ट्रिप एटीएम कार्ड को भी बदलना जरूरी होगा।

- ऑनलाइन या इंटरनेट बैंकिग के जरिए कार्ड बदलने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

- कार्ड बदलने के लिए बैंक की होम ब्रांच में भी जानकारी ली जा सकती है।

कार्ड बदलवाने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं हैं।

- अप्लाई करने के लिए 7 दिन के अंदर कार्ड मिल जाएगा।

---------

एक जनवरी से मैग्निेटक स्ट्रिप एटीएम बंद होने का सर्कुलर आरबीआई ने जारी किया हैं। हालांकि अभी सभी लोगों ने कार्ड नहीं बदलवाएं हैं।

आईपी सिंह, डीजीएस, एसबीआई एसोसिएशन

-------

अभी तक सभी ग्राहकों ने कार्ड नहीं बदलवाएं हैं। दो दिन शेष हैं। कुछ बैंक में निर्देश देरी से प्राप्त हुए हैं।

ललित कुमार शर्मा, सेक्रेट्ररी, इलाहाबाद बैंक एसोसिएशन