कोलंबो (पीटीआई)। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेना द्वारा देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त महिंदा राजपक्षे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार को अपने पद इस्तीफा दे दिया है। एमपी शेहन सेमसिंघे ने संवाददाताओं से कहा कि राजपक्षे ने यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस (यूपीएफए) के सांसदों को सूचित किया कि उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्टे आर्डर को रद करते हुए आदेश दिया कि जब तक अगले महीने इस मामले की पूरी तरह से सुनवाई न हो जाए, तब तक 73 वर्षीय राजपक्षे को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना होगा।  

26 अक्टूबर को संभाला था पद
इसके अलावा अपेक्स कोर्ट ने गुरुवार को सर्वसम्मति से घोषणा की कि सिरीसेना द्वारा संसद का विघटन अवैध था। राजपक्षे के समर्थित सांसद लक्ष्मण यापा अबेवर्दना ने मीडिया से कहा कि राजपक्षे ने शुक्रवार को एक बैठक में फैसला किया कि वे अपने पद से इस्तीफा देंगे और राष्ट्रपति सिरीसेना से अनुरोध करेंगे कि वे किसी को भी देश के प्रधानमंत्री के रूप नियुक्त करें। ऐसा कहा जा रहा है कि रविवार को रणिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। बता दें कि 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेना ने प्रधानमंत्री रणिल विक्रमसिंघे को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को नियुक्त कर लिया, तभी श्रीलंका में राजनीतिक संकट की शुरुआत हो गई।

श्रीलंका राजनीतिक संकट : सिरीसेना और राजपक्षे को फिर झटका, संसदीय समिति के गठन में विक्रमसिंघे की जीत

श्रीलंका में एक कब्र से मिले 230 नरकंकाल, अभी भी मिलने का सिलसिला जारी

 

International News inextlive from World News Desk