16 दिसम्बर 2018 को सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग गया था जिसके कारण शुभ कार्यों पर रोक लग गई थी। सूर्य के मकर राशि में सोमवार 14 जनवरी 2019 को रात्रि 2 बजकर 12 मिनट पर प्रवेश करते ही पुन: शुभ कार्य प्रारम्भ हो जाएंगे।

सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना मकर संक्रांति कहलाता है। इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में उत्तरायण की अवधि को देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि कहा गया है। इस तरह मकर संक्रांति एक प्रकार से देवताओं का प्रभातकाल है।

अत: 15 जनवरी या मकर संक्रांति से नूतन-गृह प्रवेश, देव-प्रतिष्ठा, विवाह, मुण्डन, यज्ञोपवीत आदि शुभ कार्य प्रारम्भ हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि विवाह के लिए शुभ तरीखें कौन—कौन सी हैं—

जनवरी में विवाह मुहूर्त

मकर संक्रांति 2019: 15 जनवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य,जानें विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

दिनांक: 17,18,19,22,23,24,25,26,27,28,29,30 और 31।

फरवरी में विवाह मुहूर्त

दिनांक: 1,2,3,8,9,10,13,14,15,19,20,21,22,23,24,25,26,27 और 28।  

मार्च में विवाह मुहूर्त

दिनांक: 2,3,7,8,9,12,13 और 14

गृह प्रवेश के लिए प्रारंभ के तीन माह में 4 शुभ मुहूर्त हैं— 

मकर संक्रांति 2019: 15 जनवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य,जानें विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

30 जनवरी

14 और 15 फरवरी

13 मार्च

— ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र

मकर संक्रांति 2019: जानें क्या है पुण्य काल, इस दिन स्नान न करने से होती है ये हानि

मकर संक्रांति 2019: जानें क्या है स्नान, पूजा और दान की सही विधि, खिचड़ी का महत्व

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk