- अब गो स्मार्ट कार्ड से जमा कर सकेंगे हाउस टैक्स

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खबर का हुआ बड़ा असर

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW

इंतजार खत्म हुआ, अब आप मेट्रो स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स का बिल भी भर सकेंगे. इतना ही नहीं, सभी मेट्रो स्टेशनों में ओटीएस स्कीम और इस सुविधा का एनाउंसमेंट भी किया जाएगा. इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी.

यह थी समस्या

नगर निगम की ओर से मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स जमा करने की योजना बनाई गई थी लेकिन यह शुरू नहीं हो सकी. इसकी वजह रही दोनों महकमों के बीच तकनीकी कारणों का पेंच फंसना. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस मुद्दे को सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद आनन-फानन में स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा को शुरू कर दिया गया है.

मिलेगी बड़ी राहत

इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए न तो नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे न ही जोनल कार्यालयों के. लोग गो स्मार्ट कार्ड की मदद से हाउस टैक्स जमा करा सकेंगे.

निगम टीम जाएगी स्टेशन

मंगलवार को नगर आयुक्त व उनकी टीम खुद एक मेट्रो स्टेशन में जाकर नई सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया को पूरा करेगी. साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनों में ओटीएस स्कीम की जानकारी दी जाएगी.

गो स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स का बिल जमा कर सकेंगे. जो परेशानी आ रही थी, उसे दूर कर लिया गया है.

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त