Google squaredGoogle search

आप गूगल में किसी एक टॉपिक पर कम्पैरिजन चार्ट सर्च करना चाह रहे हैं? गूगल स्क्वॉयर्ड यूज करें और आपको ढेर सारी इंफो मिलेगी. अगर 20 सबसे लम्बे रोलर कोस्टर्स ढूंढऩा चाहते हैं तो गूगल स्क्वॉयर्ड पर जाकर ‘रोलर कोस्टर्स’ डालें और आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा.

Wonder wheel

अगर आप कंफ्यूज्ड हैं कि आप क्या सर्च करना चाहते हैं, तो वंडर व्हील की मदद से आप रिलेटेड सर्च ढूंढ़ सकते हैं. इसमें आपको सर्कुलर चार्ट देखने को मिलेगा जहां वे सारी सर्च मेंशन होंगी जो आपकी सर्च के नजदीक होगी.

Search in the URL

अगर आप किसी पेज को ढ़ूंढ़ रहे हैं लेकिन उस पेज का पूरा यूआरएल याद नहीं है बस एक-दो स्पेसिफिक लेटर्स याद हैं तो आप उस पेज तक आसानी से पहुंच सकते हैं. बस आपको उसके लिए यूज करना होगा ‘inurl.’ कई वेबसाइट्स जिसमें पब्लिक वेबकैम्स हैं, में ‘view/view.shtml’ जैसे वड्र्स शामिल होते हैं. इसके लिए सर्च पर जाकर लिखें inurl:view/view.shtml और आपको वेबकैम्स से रिलेटेड यूआरएल मिल जाएंगे.

Google voice search

गूगल वॉइस सर्च की मदद से आप अपने मोबाइल डिवाइस में अपनी सर्च क्वैरी बाकायदा बोलकर ढ़ूंढ़ सकते हैं. यह फैसिलिटी आईफोन, ब्लैकबेरी, नोकिया S60 V3 फोन में अवेलेबल है. अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो आप एंड्रॉइड मार्केट से ‘वॉइस सर्च’ अप्लिकेशन ढ़ूंढक़र उसे यूज कर सकते हैं.