JAMSHEDPUR: शनिवार सुबह क्क् बजे जुगसलाई पार्वती बर्निग घाट के भ्म् वर्षीय मैनेजर सरोबजीत सरकार की घाट के पूर्व कर्मचारी भरत गौड़ ने दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक नौकरी से निकाले जाने की वजह से वह आक्रोशित था। जुगसलाई थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि लोगों की मानें तो हत्या के बाद भरत गौड़ खुद ही थाने पहुंच गया था। वह शराब के नशे में था। बताया जाता है कि भरत गौड़ अक्सर सरोबजीत सरकार को जान से मार देने की बात कहता था। लोग शराबी समझ उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते थे।

बागुनहातु के रहनेवाले थे सरोबजीत

सरोबजीत सरकार सिदगोड़ा थाना के बागुनहातु ए ब्लाक के ओसी रोड के रहने वाले थे। पिछले फ्0 साल से वे पार्वती घाट में कार्यरत थे। हत्या की जानकारी पर पार्वती घाट श्मशान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद देबुका, सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया समेत अन्य सदस्य पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम सरोबजीत सरकार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी बिजली, रामू समेत अन्य ने बताया कि सरोबजीत सरकार अपने कार्यालय में बैठ कर काम कर रहे थे। इस बीच भरत गौड़ कार्यालय में घुस आया। उसने उस्तरा निकाला और सरोबजीत का गला रेत दिया। सरोबजीत भागते हुए कार्यालय गेट तक आए और गिर पड़े। जानकारी पर उनके परिचित विक्रम गोप समेत अन्य लोग आए। मेडिका अस्पताल से एंबुलेंस बुलवाया गया। टीएमएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।