-आरओबी निर्माण के लिए ढहाए गए कई आशियाने, एक वर्ष से बंद है रास्ता

-बन जाने के बाद बमरौली की तरफ जाम की समस्या होगी खत्म

ALLAHABAD: भारतीय वायुसेना की रिपोर्ट और आपत्ति से सबसे बड़ा झटका बमरौली ग्राम पंचायत लाहुरपारा, सरवा जोगी के साथ ही आस-पास के गांव के लोगों को लगा है। इन्होंने आरओबी निर्माण के साथ ही पूरे इलाके के विकास की उम्मीद लगा रखी है। ग्राम प्रधान के साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि एक साल से रास्ता बंद है। अब जब निर्माण पूरा होना है तो काम पर रोक लगने से झटका लगा है।

सभी को है विकास की उम्मीद

आरओबी निर्माण से शहर पश्चिमी के साथ ही बमरौली गांव और आस-पास के गांव के लोगों ने विकास की उम्मीद लगा रखी है। क्योंकि आरओबी बनने से गांव की कनेक्टिविटी सीधे मेन रोड से हो जाएगी। डेवलपमेंट के लिए ही लोगों ने खुशी-खुशी अपनी जमीन छोड़ दी थी। कई भवनों को तोड़ा गया है। इसके लिए लोगों को मुआवजा भी मिला है।

वर्जन

बेगम बाजार आरओबी बनने से बमरौली व आस-पास के गांव के लोग लाभान्वित होंगे। एक साल पहले काम शुरू हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे थे? जब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है तो अब काम रोका जा रहा है। अंतिम मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया जा रहा है।

-सलमान हाशमी

प्रधान प्रतिनिधि

ग्राम पंचायत बमरौली