लखनऊ मंडल के रूट पर कराएंगे मरम्मत कार्य
Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR:
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणसी रेलखंड पर जंघई- सराय के सराय -सुरियावा स्टेशनों के बीच प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटर लाकिंग कार्य कराए जाएंगे। इस वजह से गोरखपुर सहित अन्य जगहों से आवागमन करने वाले रेलगाडि़यों का संचलन कैंसिल कर दिया गया है। एनईआर की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इससे तीन जून तक मुंबई जाने वाली कई रेलगाडि़यां प्रभावित होंगी। रेलवे ने डेढ़ दर्जन से अधिक रेलगाडि़यों का संचलन रद कर दिया है।

कैंसिलेशन डेट ट्रेन कहां से कहां तक
1 जून 11054 आजमगढ़ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस

30 मई 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस आजमगढ़ एक्सप्रेस

27, 28, 30 मई और 01 जून 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सपे्रस

29, 30 मई, 01 और 03 जून 11056 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सपे्रस

26, 29 और 31 मई 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सपे्रस

28, 31 मई और 02 जून 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सपे्रस

28 मई से 04 जून 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस

26 मई से 02 जून 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सपे्रस

27 मई से 02 जून, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस

28 मई से 03 जून 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सपे्रस

29 मई से 01 जून 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयाग डेमू ट्रेन

29 मई से 01 जून 75116 प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू ट्रेन

27 मई 11109 झांसी-लखनऊ एक्सपे्रस

28 मई 11110 लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस