मार्को रूबियो ने मियामी की एक रैली में अपना चुनाव प्रचार शुरू करते हुए कहा है कि वे अमरिका में नए बदलाव को लेकर आयेंगे. उन्होंने अमेरिका के लोगों से एक नए नेतृत्व को मौका देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी 20वीं सदी में ठहरी सोच वाले लोगों को नकार कर आगे की सोच रखता हो. 43 साल के रूबियो हाल ही में पहली बार सीनेटर बने हैं. वह क्यूबा से आए एक गरीब प्रवासी परिवार के बेटे हैं.

रूबियो का मानना है कि ये एक नयी जेनेरेशन को मौका देने वाले चुनाव होंगे. जो उनके सीनियर कैंडीडेट्स के लिए बड़ा चैलेंज प्रूव होंगे.  हाल ही में हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना कैंडीडेट बनाने का अनाउंसमेंट किया है वहीं रिपब्लिकन पार्टी से जब बुश भी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार है.

रूबियो ने कहा अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उनसे अभी वेट करने के लिए कहा था पर वो ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका की पहचान एक महान देश की है और एक राष्ट्रपति के रूप में वो आने वाले बदलाव को दिशा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नयी जेनेरेशन इस देश को एक नई अमेरिकी सदी की ओर ले जाने के प्रयास में लग जाए.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk